10 साल में बढ़कर 3577.3 लाख टन हो गया खाद्यान्न उत्पादन, तिलहन में भी जबरदस्त बढ़ोतरी
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने 2024-25 के आंकड़ों में रिकॉर्ड खाद्यान्न, चावल, गेहूं और तिलहन उत्पादन की जानकारी दी. सोयाबीन-मूंगफली में भी बड़ी बढ़ोतरी दर्ज हुई. सरकार के ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ और MSP गारंटी से किसानों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद जताई गई.
Food Grain Production: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने 2024-25 के फसल उत्पादन के अंतिम आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस साल देश में खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है. उन्होंने इसके लिए किसानों का आभार जताया और बताया कि दलहन-तिलहन उत्पादन में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई है. मंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में खाद्यान्न उत्पादन में सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज हुई है. 2015-16 के 2515.4 लाख टन से बढ़कर अब यह 3577.3 लाख टन हो गया है. उनके अनुसार, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र की तेज प्रगति को दर्शाता है.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि इस साल चावल और गेहूं दोनों का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. चावल का उत्पादन बढ़कर 1501.84 लाख टन हो गया, जो पिछले साल से 123.59 लाख टन ज्यादा है. इसी तरह गेहूं का उत्पादन भी बढ़कर 1179.45 लाख टन तक पहुंच गया, जो पिछले साल से 46.53 लाख टन अधिक है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा मूंग का उत्पादन 42.44 लाख टन, सोयाबीन 152.68 लाख टन और मूंगफली 119.42 लाख टन तक पहुंच गया है. जबकि, मक्का और श्री अन्न (मिलेट्स) का उत्पादन भी बढ़कर क्रमशः 434.09 लाख टन और 185.92 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले साल से काफी ज्यादा है.
2024-25 में कुल तिलहन उत्पादन का अनुमान