मऊरानीपुर के गरौठा रोड स्थित ग्राम रौनी में खेत में जामुन के पेड़ में करंट उतरने के कारण एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि इस घटना के सदमे से उसके भाई ने भी दम तोड़ दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रौनी निवासी किसान प्यारेलाल कुशवाहा (45) अपने खेत पर गए थे. खेत में लगे जामुन के पेड़ में अज्ञात कारणों से बिजली का करंट उतर आया था. जैसे ही प्यारेलाल पेड़ के संपर्क में आए, उन्हें जोरदार झटका लगा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दुखद घटना की जानकारी जब प्यारेलाल के बड़े भाई रामस्वरूप कुशवाहा (60) को हुई, तो उन्हें गहरा सदमा लगा. बताया जा रहा है कि इस सदमे के कारण रामस्वरूप की भी कुछ देर बाद मौत हो गई.
बारिश के दौरान करंट के चलते किसानों की मौत के कई मामले सामने आते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे किसान खुद को सुरक्षित कर सकते हैं.
खुले मैदानों और ऊंचे स्थानों से बचें: बारिश के दौरान खेतों और ऊंचे स्थानों पर रहने से बचें क्योंकि बिजली गिरने का खतरा बढ़ जाता है. यदि आप खुले मैदान में हैं, तो किसी नीची जगह पर झुक जाएं.
पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें: पेड़ और बिजली के खंभे बिजली को अपनी आकर्षित कर सकते हैं. इसलिए, बारिश के दौरान इनके पास खड़े न हों.
मैटल की वस्तुओं से दूर रहें: धातु बिजली का अच्छा सुचालक होता है. इसलिए, छाता, कृषि उपकरण (जैसे हल, कुदाल), और अन्य धातु की वस्तुओं से दूर रहें.
पानी के स्रोतों से दूर रहें: तालाबों, नदियों और अन्य जल निकायों से दूर रहें, क्योंकि पानी भी बिजली का अच्छा सुचालक (कंडक्टर) होता है.
सुरक्षित जगह पहुंचे: अगर संभव हो, तो बारिश के दौरान किसी मजबूत इमारत या घर में आश्रय लें.
बिजली के टूल्स से बचें: अगर आप घर के अंदर हैं, तो बिजली के उपकरणों को छूने से बचें, खासकर यदि बिजली चमक रही हो.
वाहनों में सुरक्षित रहें: यदि आप वाहन में हैं, तो उसके अंदर रहें और धातु के हिस्सों को न छुएं. वाहन बिजली से कुछ हद तक सुरक्षा प्रदान कर सकता है.
मौसम की जानकारी रखें: बारिश के मौसम की जानकारी रखें और खराब मौसम की चेतावनी जारी होने पर सावधानी बरतें.
रबर के जूते पहनें: रबर बिजली का कुचालक (बैड कंडक्टर) होता है, इसलिए रबर के जूते पहनने से कुछ हद तक सुरक्षा मिल सकती है.
यह ध्यान रखना बेहद जरूर है कि बिजली गिरने से पूरी तरह से बचना मुश्किल है, लेकिन इन सावधानियों को बरतकर जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है. सुरक्षा हमेशा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.