Gold Rate: सोने की कीमतों में अचानक गिरावट! चांदी ने भी तोड़ा नया रिकॉर्ड, जानें आज के ताजा भाव

Gold Rate Today: सोने और चांदी की अंतरराष्ट्रीय और MCX कीमतों में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली. ग्लोबल तनाव में कमी और डॉलर की मजबूती के चलते सोने की कीमत $4,799 और चांदी $92.38 प्रति औंस पर आ गई. भारतीय बाजार में MCX सोना ₹1,52,224 और चांदी ₹3,19,672 प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 22 Jan, 2026 | 11:16 AM

Gold-Silver Rate: गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दाम गिर गए. इसका मुख्य कारण दुनिया भर में राजनीतिक तनाव कम होना और अमेरिकी डॉलर का मजबूत होना बताया जा रहा है. पिछले तीन दिनों लगातार बढ़ने के बाद सोने की कीमतों में करीब 1% की गिरावट आई. इससे पहले सोना $4,888 प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुंच चुका था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमत $4,799.79 प्रति औंस रही, जबकि अमेरिकी सोने के वायदा (फरवरी डिलीवरी) में 0.6% की गिरावट हुई और यह $4,806.60 प्रति औंस पर ट्रेड करने लगा. चांदी की कीमत में भी थोड़ी गिरावट आई. स्पॉट सिल्वर $92.38 प्रति औंस पर रहा, जो मंगलवार को $95.87 के रिकॉर्ड से कम है.

इस गिरावट का मुख्य कारण अमेरिका और यूरोप के बीच तनाव में कमी बताया जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर नई टैरिफ की धमकी वापस ले ली और कहा कि भविष्य के समझौते की रूपरेखा तय कर ली गई है. इसके साथ ही डॉलर मजबूत होने से भी सोने और चांदी के दामों पर दबाव पड़ा.

MCX पर सोना और चांदी की कीमतें

भारतीय बाजार में भी सोना और चांदी के दाम लगातार ऊपर-नीचे हो रहे हैं. MCX पर सोने की कीमत आज ₹1,51,557 प्रति 10 ग्राम से खुली, जो पिछले बंद दाम ₹1,52,862 से थोड़ी कम थी. आज सोने का दाम ₹638 गिरकर ₹1,52,224 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले दिन सोने ने नया रिकॉर्ड बना कर ₹1,58,475 प्रति 10 ग्राम तक का रेट छुआ था.

वहीं, चांदी की कीमत MCX पर ₹3,19,843 प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली, जो पिछले बंद दाम ₹3,18,492 से थोड़ा ऊपर था. आज चांदी के दाम ₹1,180 बढ़कर ₹3,19,672 प्रति किलोग्राम हो गए. इससे पहले चांदी ने भी इतिहास रचते हुए ₹3,35,521 प्रति किलोग्राम का नया रिकॉर्ड छुआ था.

विशेषज्ञों की राय

फाइनेंस एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव सामान्य है, खासकर तब जब वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक घटनाओं में बदलाव आता है. डॉलर की मजबूती, अंतरराष्ट्रीय समझौते और जियोपॉलिटिकल घटनाओं का सीधा असर कीमती धातुओं के दामों पर पड़ता है.

विशेषज्ञों के अनुसार, निवेशक इस समय जल्दबाजी में फैसले न लें और बाजार की दिशा को ध्यान में रखकर ही निवेश करें. सोने और चांदी का बाजार हमेशा उतार-चढ़ाव वाला होता है, इसलिए लंबी अवधि के निवेशकों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

आज के रियल टाइम अपडेट से यह साफ है कि सोने और चांदी के दाम वैश्विक और घरेलू दोनों बाजारों में बदलाव के हिसाब से उतार-चढ़ाव करते हैं. निवेशकों को चाहिए कि वे इस तरह के रुझानों को समझें और भावी निवेश की योजना बनाएं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?