शिक्षा क्षेत्र में अपनी अतुल्य योगदान देने और बच्चों को आने वाले सुनहरे कल को पंख देने के लिए उत्तर प्रदेश के 9 लाख से ज्यादा शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा तोहफा दिया है. अब शिक्षक और उनके परिवार को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. लखनऊ में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के करीब 9 लाख से ज्यादा शिक्षकों और उनके परिवारों को अब किसी भी तरह की बीमारी या आपात स्थिति में पूरी तरह से कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. बता दें कि, यह सुविधा शासकीय, अशासकीय, वित्त विहीन, बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा संस्थानों के तहत आने वाले सभी शिक्षकों को दी जाएगी.
शिक्षामित्रों और रसोइयों को भी मिलगी सुविधा
शिक्षक दिवस के मौके पर प्रदेश के शिक्षकों को सम्मानित करते हुए सीएम योगी ने ये घोषणा की प्रदेश के सभी शिक्षक और उनके परिवार को किसी भी बीमारी या आपात स्थिति में हर तरह से कैशलेस इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. साथ ही सीएम योगी ने साफ शब्दों में ये भी कहा कि सभी शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों को भी ये सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी, जिसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है और रिपोर्ट के बाद फैसला लिया जाएगा.
प्रधानाचार्यों को बांटे टैबलेट
इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेश के 2200 से ज्यादा माध्यमिक विद्यालयों के प्राधानाचार्यों को टैबलेट बांटकर स्मार्ट क्लास की शुरुआत की. उन्होंने शिक्षकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप अच्छा करिए, सरकार आपके साथ है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में काफी सुधार आ रहा है. अब सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं पारदर्शी रूप से आयोजित कराई जा रही हैं और सिर्फ एक महीने में परीक्षा परिणाम भी घोषित किए जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों के अतुल्य योगदान देने के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया.
यूपी विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा
यूपी कृषि विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा कि उत्तर प्रदेश अब नकारात्मक सोच वाला प्रदेश नहीं बल्कि विकास की ओर तेजी से बढ़ने वाला प्रदेश है. शिक्षकों के बारे में बात करते हुअ सीएम ने कहा कि शिक्षक का दर्जा अफसरों और नेताओं से भी ऊंचा होता है, क्योंकि वे समाज और राष्ट्र की नींव गढ़ते हैं. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ और ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ जैसे अभियानों का भी जिक्र किया. बता दें कि इन अभियानों के तहत अबतक प्रदेश के 1.36 लाख स्कूलों को बुनियादी सुविधाएं और 2100 स्कूलों को नए भवन मिल चुके हैं.