चने की इन उन्नत किस्मों की करें खेती, होगी बंपर पैदावार

चने की खेती करने से पहले किसान को खेती की सही समय और किस्म का चुनाव करना बेहद जरूरी है. चने की कुछ ऐसी किस्में हैं जिनकी खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

नोएडा | Published: 3 May, 2025 | 01:47 PM

दलहनी फसलों में चने की फसल प्रमुख है और इसकी खेती लगभग देश के हर राज्य में होती है. बाजार में भी हर समय चने की मांग बनी रहती है. जिससे इसका मूल्य भी अच्छा मिलता है. किसान अपनी आय बढ़ाने के लिए चने की खेती कर सकते हैं. लेकिन चने की खेती करने से पहले किसान को खेती की सही समय और किस्म का चुनाव करना बेहद जरूरी है. चने की कुछ ऐसी किस्में हैं जिनकी खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. तो चलिए जान लेते चने की ऐसी ही कुछ किस्में.

जीएनजी 663

जीएनजी 663 को वरदान भी कहा जाता है. यह चने की ऐक ऐसी किस्म है जो आसानी से उगाई जा सकती है और कम समय में तैयार भी हो जाती है. इसे तैयार होने में करीब 145 से 150 दिन का समय लगता है. इसके साथ ही इसकी उपज बहुत अच्छी होती है, जिससे इसे बेचने पर किसानों की अच्छी कमाई होती है. इसके दाने भूरे- गुलाबी रंग के होते हैं. इसकी फसल बहुत ज्यादा ऊंची नहीं होती है. जीएनजी 663 की बुवाई से प्रति हेक्टेयर 20 स 24 क्विंटल पैदावार होती है.

पूसा 256

यह चने की ऐसी किस्म है जिसे कम सिंचाई और ज्यादा सिंचाई वाली, दोनों ही जगहों पर आसानी से उगाया जा सकता है. यह एक ऐसी किस्म है जिससे अच्छी पैदावार होती है और किसानों को भी मुनाफा होता है. इसके पौधे लंबे और सीधे होते हैं. बुवाई के करीब 130 दिन बाद यह फसल तैयार हो जाती है. बता दें कि इस किस्म से प्रति हेक्टेयर 18 से 20 क्विंटल पैदावार होती है. बाजार में इस किस्म की प्रति क्विंटल कीमत 3400 से 4000 तक हो सकती है.

आरएसजी 888

आरएसजी 888 चने की वह किस्म है जिसकी खेती के लिए किसान को अच्छी जानकारी होनी चाहिए. इसकी खेती के लिए किसान को हमेशा अच्छे बीज लेने चाहिए और साथ ही बुवाई के बाद इसका खास ध्यान रखना चाहिए. बात करें इसकी पैदावार की तो, इसकी फसल से प्रति हेक्टेयर करीब 20 क्विंटल की पैदावार होती है. बाजार में इसकी कीमत 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल के करीब हो. यानी कोई किसान अगर 20 क्विंटल की उपज करता है तो वो 80 हजार रुपये तक की कमाई कर सकता है.

फुले 9425-5

चने की इस किस्म से सबसे ज्यादा पैदावार होती है. अन्य किस्मों की तुलना में चने की यह किस्म किसान को ज्यादा मुनाफा देती है. बता दें कि फुले 9425-5 की प्रति हेक्टेयर फसल से करीब 40 से 50 क्विंटल पैदावार होती है. इसकी खेती से किसान कम से कम 2 से 3 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.