गार्डनिंग का शौक है तो लगाएं ये इनडोर प्लांट, वातावरण को शुद्ध कर बढ़ाते हैं घर का लुक

डेविल्स आइवी (Devil's Ivy )के नाम से जाने जाना वाला यह पौधा विशेष रुप से धन और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. दिल के आकार के पत्तों वाली इस पौधों की देखभाल करना बेहद ही आसान है.

नोएडा | Updated On: 14 Jul, 2025 | 10:55 PM

घर एक मंदिर होता है इसकी पवित्रता और स्वच्छता बरकरार रखने के लिए हम बहुत सारी कोशिशें करते हैं. साफ-सफाई का विशेष खयाल रखते हैं. वहीं कई लोग घर की शोभा को बढ़ाने के लिए कई तरह के पौधें लगाते हैं. आपको बता दें कि ये पौधें केवल घर का शोभा ही नहीं बढ़ाते हैं बल्की इनका अपना सांस्कृतिक महत्व भी होता है. कई पौधें ऐसे हैं जिनको समृ्ध्दि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है.

इसके साथ ही ये पौधे देखने में भी काफी आकर्षक और स्टाइलिश होते हैं. इसलिए घर को सजाने के लिए भी इनका इस्तेमाल किया जाता है. इन पौधों की खासियत है कि ये लो मेंटिनेंस यानी कम देखभाल वाले पौधे होते हैं. जिसके कारण गार्डनिंग का शौक रखने वालों के बीच ये काफी लोकप्रिय हैं. इन पौधों को अपने घर में रखना आपके लिए भी फायदेमंद हो सकता है.

लकी बैम्बू (Lucky Bamboo)

लकी बैम्बू दुनिया भर में अपने सौभाग्य और सहजता के प्रतीक के रुप में जाना जाता है, खासकर फेंगशुई पद्धतियों में ये सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. इस पौधे को अक्सर कंकड़-पत्थरों से भरे पानी से भरे बर्तनों में उगाया जाता है. इसकी देखभाल करना काफी आसान है और इस पौधे को उगने के लिए ज्यादा धूप की भी जरूरत नहीं होती है. ऐसा माना जाता है कि इसके पतले और सीधे तने लचीलेपन और समृद्धि के प्रतीक हैं. कई लोग इसका इस्तेमाल घर और ऑफिस में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए करते हैं.

मनी प्लांट (Money Plant)

डेविल्स आइवी (Devil’s Ivy )के नाम से जाने जाना वाला यह पौधा विशेष रुप से धन और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. दिल के आकार के पत्तों वाली इस पौधों की देखभाल करना बेहद ही आसान है. इसके ऐसी जगह पर रखा जाता है जहां पर इसपर दूप की सीधी रोशनी न पड़े. मनी प्लांट का इस्तेमाल आर्थिक समृध्दि के लिए किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि कमरे में दक्षिण-पूर्व कोने में मनी प्लांट लगाने से घर में समृध्दि आती है. इसके हरे पत्ते, मार्डन और बोहेमियन थीम वाले इंटीरियर सजावट में काम आते हैं, जो कि घर को स्टाइलिश बनाते हैं.

जेड प्लांट (Jade Plant)

जेड प्लांट एक मजबूत रसीला पौधा है जिसे बढ़ने के लिए कम पानी की जरुरत होती है. जेड प्लांट को बढ़ने के लिए तेज रोशनी की जरुरत होती है. यह पौधा भी फेंगशुई पद्धतियों में काफी लोकप्रिय है. इस पौधे को घर या ऑफिस के प्रवेश द्वार के पास लगाने से आर्थिक सफलता और तरक्की मिलती है. यह डेस्क या टेबलटॉप के लिए एकदम सही है और किसी भी मार्डन सजावट के लिए बेहतर ऑप्शन है. नियमित तौर पर छंटाई से ये पौधे सुगठित, हरे भरे और संतुलित आकार में बने रहते हैं जो इन्हें और भी स्टाईलिश और आकर्षित बनाते हैं.

स्नेक प्लांट (Snake Plant)

स्नेक प्लांट को अकसर लोग नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए अपने घरों में रखते हैं. इसकी सीधी तलवार के आकार की पत्तियां लिविंग या बेडरुम को एक स्टाईलिश लुक देती हैं. स्नेक पलांट एक लो मेंटिनेंस पौधा है, यह कम पानी और कम रोशनी में भी बढ जाता है. कई सस्ंकृतियों में इसका इस्तेमाल प्रवेश द्वार पर सौभाग्य का स्वागत करने और बुरी ऊर्जा को दूर भगाने के लिए किया जाता है. आपको बता दें कि घरों में रखे जाने वाले सबसे स्टाइलिश और टिकाऊ पौधों में से एक स्नेक प्लांट भी है.

पीस लिली (Peace lily)

पीस लिली अपने सुंदर सफेद फूल और हरे भरे पत्तों के लिए लोकप्रिय एक इनडोर प्लांट है. यह पौधा शांति, समृ्ध्दि और शुध्दता का प्रतीक है. पीस लिली कम रोशनी और कम पानी में अच्छे से बढ़ता है. बता दें कि इसका सुंदर लुक इसे मार्डन, क्लासिक और बेजोड़ इंटिरियर डिजाइन के लिए बेहद आकर्षक बनाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि पीस लिली नकारत्मक ऊर्जा को दूर कर घर में शांति और सद्भाव का भाव बढ़ाता है. इन्हें घर में ऐसी जगह रखना चाहिए जहां इनपर सीधे धूप न पड़े. जरूरत से ज्यादा रोशनी मिलने पर ये पौधा खराब हो सकता है.

Published: 15 Jul, 2025 | 06:45 AM

Topics: