होमगार्ड पद पर 10वीं पास 44000 युवा भर्ती होंगे, दौड़ बढ़ाने पर विचार, पढ़ें डिटेल्स

उत्तर प्रदेश में 10वीं पास युवाओं के लिए 44,000 होमगार्ड पदों पर भर्ती जल्द शुरू होगी. शारीरिक परीक्षा में दौड़ की दूरी बढ़ाई जा सकती है. इतना ही नहीं, पुलिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन भी जून में जारी हो सकता है.

धीरज पांडेय
नोएडा | Updated On: 9 Jun, 2025 | 03:41 PM

उत्तर प्रदेश में 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका आने वाला है. जल्द ही होमगार्ड के 44,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. खास बात यह है कि इस बार दौड़ की दूरी बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है ताकि शारीरिक दक्षता और बेहतर फिटनेस सुनिश्चित हो सके. इसके साथ ही यूपी सरकार ने पूर्व अग्निवीरों को पुलिस और पीएसी में 20 फीसदी आरक्षण देने का बड़ा फैसला किया है. वहीं, यूपी पुलिस भर्ती के लिए भी 23,776 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जून के दूसरे हफ्ते से शुरू हो सकती है.

जल्द होगी 44 हजार रिक्त पदों पर भर्ती

उत्तर प्रदेश सरकार होमगार्ड विभाग को मज़बूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. राज्य में 44,000 रिक्त पदों पर होमगार्ड जवानों की भर्ती जल्द शुरू होने वाली है. भर्ती की प्रक्रिया फिलहाल तैयारी के दौर में है और इसका नोटिफिकेशन कैबिनेट की मंजूरी के बाद जारी किया जाएगा.

कौन कर सकता है आवेदन

इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है. आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. यानी, हाई स्कूल पास युवा जोश और ताकत के साथ इस भर्ती में भाग ले सकते हैं.

भर्ती में होंगे चार चरण

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल टेस्ट

हालांकि, इस बार PET यानी शारीरिक परीक्षा में बदलाव की संभावना है. कहा जा रहा है कि इस बार दौड़ की दूरी को 2 किलोमीटर से बढ़ाकर 2.5 किलोमीटर किया जा सकता है, ताकि उम्मीदवारों की फिटनेस का बेहतर आकलन किया जा सके.

सुरक्षा व्यवस्था के साथ रोजगार का माध्यम

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में करीब 74,000 होमगार्ड जवान तैनात हैं, लेकिन बड़ी संख्या में पद खाली हैं. इसलिए यह भर्ती राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार देने का भी माध्यम बनेगी.

पूर्व अग्निवीरों को खास मौका

यूपी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी में 20 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की है. कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी मिल चुकी है. भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत चार साल की सेवा पूरी कर लौटने वाले अग्निवीरों को यह विशेष मौका मिलेगा. इसके अलावा, 2026 से अग्निवीरों का पहला बैच सेवा से बाहर होगा और उसके बाद वे इन आरक्षित पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. उन्हें आयु सीमा में तीन साल की छूट भी मिलेगी और सेवा अनुभव का फायदा भी दिया जाएगा.

जल्द होगी पुलिस भर्ती

यहीं नहीं, कहा ये भी जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल के 19,000 से अधिक और सब इंस्पेक्टर के 4,543 पदों सहित कुल 23,776 पदों पर भर्ती का अधियाचन पुलिस मुख्यालय को भेजा है. इनमें पीएससी सिपाही, महिला वाहिनी, नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, विशेष सुरक्षा बल, घुड़सवार और जेल वार्डर जैसे पद शामिल हैं. भर्ती का नोटिफिकेशन जून के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना जताई जा रही है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 9 Jun, 2025 | 03:31 PM

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?