यूपी के सभी जिलों में किसानों को मिलेंगे प्रमाणित बीज, कृषि मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों से अपील की कि वे 30 नवंबर 2025 तक अनुदानित बीज लेकर रबी फसलों की समय पर बुवाई करें. इससे पैदावार और मुनाफा बढ़ेगा. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हर जिले में पर्याप्त प्रमाणित बीज उपलब्ध रहे.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने एक बैठक कहा कि रबी फसलों की समय पर बुवाई किसानों के लिए ज्यादा उत्पादन और बेहतर आमदनी का मौका है. योगी सरकार किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज सब्सिडी दर पर उपलब्ध करा रही है, ताकि गेहूं, चना, मसूर, मटर और सरसों जैसी फसलों की पैदावार बढ़ सके. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर किसान तक समय पर बीज पहुंचे और किसी को किसी तरह की परेशानी न हो. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जिलों में पर्याप्त प्रमाणित बीज की उपलब्धता रहे.
उन्होंने किसानों को बताया कि समय पर बुवाई से फसल मजबूत होती है और उत्पादन बढ़ता है. वहीं, देर से बोई गई गेहूं की फसल में उपज कम होने का खतरा रहता है, इसलिए समय पर बुवाई करना ज्यादा लाभकारी है और किसानों की मेहनत का पूरा फल देता है. कृषि मंत्री ने प्रदेश के सभी किसानों से अपील की कि वे योगी सरकार के किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प में सहयोग दें. उन्होंने कहा कि सभी किसान 30 नवंबर 2025 से पहले अपने नजदीकी बीज बिक्री केंद्र से अनुदानित बीज लेकर समय पर बुवाई करें. इससे न सिर्फ उनकी पैदावार और मुनाफा बढ़ेगा, बल्कि प्रदेश को खाद्यान्न उत्पादन में नई ऊंचाइयां हासिल करने में मदद मिलेगी. बैठक में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र, विशेष सचिव कृषि ओ.पी. वर्मा, निदेशक कृषि पंकज त्रिपाठी, बीज विकास निगम के निदेशक पीयूष शर्मा, अपर निदेशक (बीज एवं प्रक्षेत्र) अनिल पाठक और संयुक्त निदेशक (उर्वरक) आशुतोष मिश्रा भी मौजूद रहे.
55 हजार किसानों की रजिस्ट्री बनाई जा रही है
वहीं, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की फार्मर आईडी बनाने में धीमी गति दिखा रहे जिलों के अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी है. सुल्तानपुर, बलिया और अन्य जिलों को उन्होंने कड़ी फटकार लगाई. मंत्री ने बताया कि राज्य में मिशन मोड पर फार्मर आईडी बनाने का काम चल रहा है और 30 नवंबर तक यह पूरा करना है. वर्तमान में एक दिन में अधिकतम 55 हजार किसानों की रजिस्ट्री बनाई जा रही है.
2,48,30,499 किसान चिन्हित किए गए हैं
उन्होंने अभियान की समीक्षा करते हुए कृषि विभाग की ओर से 20 नवंबर 2025 तक की फार्मर रजिस्ट्री की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट देखी और जारी की. पूरे प्रदेश में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य 59.10 फीसदी तक पूरा हो चुका है. राज्य में पीएम किसान योजना के अंतर्गत सत्यापन के बाद कुल 2,48,30,499 किसान चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से अब तक 1,66,49,184 पीएम किसान लाभार्थियों का पंजीकरण फार्मर रजिस्ट्री में सफलतापूर्वक किया जा चुका है. अकेले 20 नवंबर को पूरे प्रदेश में 55,460 नई फार्मर आईडी जेनरेट की गईं, जो काम में तेजी को दर्शाता है.