50 दिन में तैयार हो जाती है फ्रेंच बीन की नई किस्म, किसान अब घर बैठे मंगाएं बीज

अर्का कोमल बुवाई के करीब 50 से 55 दिनों में तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है. बात करें इसकी पैदावार की तो इसकी प्रति हेक्टेयर फसल से किसान 100 से 120 क्विंटल तक पैदावार कर सकते है.

नोएडा | Published: 13 Jul, 2025 | 11:16 AM

फ्रेंचबीन (French Bean) दलहनी फसलों के से एक है जिसे हरि फली के नाम से भी जाना जाता है. ये एक पौष्टिक फसल है जिसमें कई सेहत संबंधी गुण भी होते हैं. फ्रेंचबीन एक ऐसी फसल है जिसे लगने से मिट्टी की उर्वरक क्षमता में भी सुधार होता है. इस लिहाज से किसानों के लिए फ्रेंचबीन की खेती फायदे का सौदा साबित हो सकती है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि किसान इसकी बेहतर किस्म का चुनाव करें. फ्रेंच बीन की ऐसी ही एक उन्नत क्वालिटी की किस्म है अर्का कोमल.  किसान चाहें को इसके बीज ऑनलाइन घर बैठे मंगवा सकते हैं.

बाजार से कम कीमत पर खरीदें बीज

किसानों को खेती में सहूलियत देने के लिए सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके तहत किसानों को कई तरह की सब्सिडी और वित्तीय मदद दी जाती है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation)  किसानों को फसलों के बीज बाजार से कम या किफायती दामों में उपलब्ध कराता है. अगर आप फ्रेंच बीन अर्का कोमल के बीज सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो बीज निगम से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. फ्रेंच बीन अर्का कोमल का 100 ग्राम बीज का पैकेट बाजार में 88 रुपये का है जबकि बीज निगम यही पैक 3 रुपये सस्ता यानी 85 रुपये में उपलब्ध करा रहा है.

NSC से खरीदें फ्रेंच बीन अर्का कोमल के बीज

ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर

इस किस्म की खासियत

फ्रेंच बीन अर्का कोमल की सबसे बड़ी खासियत है कि इसके फल कोमल, मुलायम और रेशारहित होते हैं. साथ ही ये एक जलदी पकने वाली किस्म है. बता दें कि अर्का कोमल बुवाई के करीब 50 से 55 दिनों में तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है. बात करें इसकी पैदावार की तो इसकी प्रति हेक्टेयर फसल से किसान 100 से 120 क्विंटल तक पैदावार कर सकते है. इस लिहाज से इस किस्म की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है.

Topics: