लाखों में मुनाफा करा सकती है सुपारी की फसल, खेती के लिए जुलाई का महीना है बेस्ट

सुपारी की खेती के मामले में भारत टॉप पर है. आमतौर पर सुपारी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल पान, माउथ फ्रेशनर, गुटखा मसाले आदि में होता है. वहीं, भारतीय हिंदू परिवारों में किसी भी शुभ काम की शुरुआत के लिए होने वाली पूजा में इसका खास महत्व है.

नोएडा | Published: 12 Jul, 2025 | 10:22 PM

खेती से अच्छी कमाई करने के लिए किसान कई तरह की बागवानी फसलों को लगाते हैं. जिनसे उन्हें अच्छा उत्पादन मिलने के साथ ही अच्छी कमाई भी होती है. लेकिन पारंपरिक बागवानी फसलों से हटकर भी कई फसलें हैं, जिनकी खेती से किसान लंबे समय तक मुनाफा कमा सकते हैं. ऐसी ही एक फसल है सुपारी. सुपारी की खेती से किसानों को लाखों में मुनाफा हो सकता है. सुपारी की खेती की खास बात ये है कि एक बार इसका पौधा लगाने पर किसान अगले 70 सालों तक तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.

ऐसे करें खेत की तैयारी

सुपारी की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली लाल, दोमट, लेटराइट या रेतीली मिट्टी बेस्ट मानी जाती है. सुपारी के बीजों की बुवाई से पहले जरूरी है कि किसान खेत की अच्छे से जुताई कर लें ताकि मिट्टी भुरभुरी हो सके. इसके बाद मिट्टी में सड़ी हुई गोबर की खाद और कंपोस्ट डालें.

70 साल तक होगी पैदावार

सुपारी की खेती के लिए सबसे पहले सुपारी के बीजों से इसके पौधों की नर्सरी तैयार की जाती है. उसके बाद पौधों की रोपाई की जाती है. सुपारी के पेड़ दिखने में एकदम नारियल के पेड़ जैसे ही होते हैं. बात करें सुपारी की फसल से मिलने वाली पैदावार की तो सुपारी के पेड़ों से किसानों को 5 से 7 साल में पैदावार मिलने लगती है. सुपारी के पेड़ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक बार इसकी खेती कर देने के बाद आप अगले 70 वर्षों तक इससे फल ले सकते हैं. इस लिहाज से सुपारी की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित होती है.

सुपारी उत्पादन में भारत टॉप पर

सुपारी की खेती के मामले में भारत टॉप पर है. आमतौर पर सुपारी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल पान, माउथ फ्रेशनर, गुटखा मसाले आदि में होता है. वहीं, भारतीय हिंदू परिवारों में किसी भी शुभ काम की शुरुआत के लिए होने वाली पूजा में इसका खास महत्व है. धार्मिक अनुष्ठान सुपारी के बगैर अधूरे होते हैं. इतना ही नहीं सुपारी में कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. इसलिए कई तरह की बीमारियों से बचाव के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में हमारे देश में ही सुपारी की बहुत ज्यादा मांग है, जिसके चलते यह बहुत ऊंचे दामों पर बिकती हैं. इसकी खेती से किसान तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.

किसानों को होने वाला मुनाफा

मीडिया रिपोर्टेस के अनुसार, सुपारी का पौधा एक बार लगाने के करीब 7 से 8 साल बाद पैदावार देना शुरु करता है. ध्यान रहे कि इसके फलों की तुड़ाई तभी करें जब इसका तीन-चौथाई हिस्सा पक गया है. बता दें मार्केट में किसानों को सुपारी के अच्छे दाम मिलते हैं. इसकी कीमत तकरीबन 400 रुपये से लेकर 600 रुपये प्रति किलो तक होती है. अगर किसान एक एकड़ में सुपारी के पौधे लगाते हैं तो उन्हें बंपर मुनाफा हो सकता है.