भिंडी की खेती पूरे भारत में बड़े पैमाने पर की जाती है. इसकी खेती से किसानों को न केवल अच्छी उपज मिलती है बल्कि लाखों में मुनाफा भी होता है. ऐसे में भिंडी की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित होती है. लेकिन भिंडी की खेती करने से पहले किसानों के लिए जरूरी है कि किसान भिंडी की सही किस्मों का चुनाव करें. ऐसी ही भिंडी की एक किस्म है अर्का अनामिका. भिंडी की यह किस्म कम समय में तैयार होकर किसानों को अच्छा मुनाफा देती है. खबर में आगे जान लेते हैं कि क्या है भिंडी अर्का अनामिका की खासियत और किसान कहां से ले सकते हैं सस्ते में इसके बीज.
यहां से खरीदे अर्का अनामिका के बीज
देश के किसान अब पारंपरिक खेती को छोड़ बड़े पैमाने पर व्यावसायिक फसलों की खेती करने लगे हैं. ऐसा करने से किसानों को अच्छा मुनाफा होता है. सरकार भी किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उनकी हर संभव तरह से मदद करती है. इसी कड़ी में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन सस्ते में बीज उपलब्ध कराता है. भिंडी अर्का अनामिका का 500 ग्राम बीज की पैकेट 250 रुपये में उपलब्ध है, जबकि खुले बाजार में इसकी कीमत 500 रुपये तक है. इसके साथ ही राष्ट्रीय बीज निगम भिंडी अर्का अनामिका के 500 ग्राम बीज का पैकेट खरीदने पर एक टी-शर्ट मुफ्त दे रहा है. किसान चाहें तो इन बीजों को ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.

Bhindi Arka Anamika Seeds
भिंडी की इस किस्म की खासियत
भिंडी अर्का अनामिका एक ऐसी किस्म है जो कि रबी और खरीफ दोनों ही मौसमों में उगाई जाती है. यह येलो मोजेक रोग के प्रतिरोधी है. अर्का अनामिका बुवाई के 3 से 4 महीने बाद तैयार हो जाती है. बता दें कि भिंडी की यह किस्म बेहद ही मुलायम होती है जो कि खाने में काफी स्वादिष्ट होती है. अर्का अनामिका की प्रति हेक्टेयर फसल करीब 1 हेक्टेयर फसल से 18 से 20 टन पैदावार होती है. अर्का अनामिका का डंठल लंबा होता है जिसके कारण इसकी तुड़ाई किसानों के लिए आसान होती है. जानकारी के अनुसार इसकी पैदावार से किसान 2 से 3 लाख का शुद्ध मुनाफा कमा सकते हैं.
यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में होती है खेती
भिंडी अर्का अनामिका की खेती आम तौर पर गर्म और नम जलवायु में की जाती है. भारत में इसकी खेती सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में की जाती है. बता दें कि इस किस्म की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे बेस्ट मानी जाती है.