खाद की होम डिलीवरी.. किसानों को घर पर मिलेगी फर्टिलाइजर, जानिए सरकार का पूरा प्लान

Fertilizer Supply: राज्य सरकार ने किसानों के लिए बड़ा फैसला करते हुए खाद बिक्री को लेकर बड़ी पहल शुरू की है. इसके तहत किसानों को घर-घर खाद पहुंचाने का निर्णय लिया गया है. मध्य प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह व्यवस्था लागू की जा रही है.

नोएडा | Updated On: 26 Nov, 2025 | 01:26 PM

Madhya Pradesh News: खरीफ सीजन में किसानों को खाद लेने के लिए समितियों के बाहर लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ा है और कई जगह हाथापाई और कहासुनी की घटनाएं देखी गई हैं. रबी सीजन में भी यही हालात कई जगह देखे गए. मध्य प्रदेश के मुरैना और शाजापुर में किसानों ने खाद नहीं मिलने के चलते चक्काजाम तक लगा दिया. खाद समस्या के चलते बिगड़ते हालात को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने अब किसानों के घर-घर तक खाद की बोरी पहुंचाने की पहल शुरू की है. राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत कई जिलों में यह सुविधा शुरू की जा रही है.

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने किसानों के लिए बड़ा फैसला करते हुए खाद बिक्री को लेकर बड़ी पहल शुरू की है. इसके तहत किसानों को घर-घर खाद पहुंचाने का निर्णय लिया गया है. मध्य प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह व्यवस्था लागू की जा रही है. ताकि, किसानों को भारी भीड़ में समितियों पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

सहकारिता मंत्री ने बताया खाद का भरपूर स्टॉक

सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि किसानों को खाद की समस्या से बचाने के लिए उन्हें घर पर बोरियां उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ मध्य प्रदेश सरकार खड़ी है और उन्हें किसी भी तरह से दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों के खाद का भरपूर स्टॉक मौजूद है.

इन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू

सहकारिता मंत्री ने कहा कि पहले तीन जिलों में घर-घर खाद पहुंचाने की शुरुआत की जा रही है. इसके बाद पूरे प्रदेश में इसे लागू किया जाएगा. यह सुविधा फिलहाल होशंगाबाद, रायसेन, विदिशा, शाजापुर और जबलपुर जिलों में ‘पायलट प्रोजेक्ट’ के रूप में शुरू की जा रही है और इसके लिए किसान ऑनलाइन या ऑफलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. इस योजना को सफल होने पर प्रदेश के अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा.

1 दिसंबर को लॉन्च होगा खाद बुकिंग ई-पोर्टल

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में प्रयोग के तौर पर 1 दिसंबर से MP E-service पोर्टल लॉन्च किया जा रहा है. इस पोर्टल के जरिए कोई भी किसान अपने मोबाइल के जरिए ऑनलाइन यूरिया या डीएपी खाद को बुक कर सकेगा और ई-टोकन हासिल कर सकेगा. टोकन में खाद मिलने वाली डेट, खाद केंद्र और कितनी खाद मिलेगी समेत सब जानकारी किसान को मिलेगी.

Published: 26 Nov, 2025 | 01:16 PM

Topics: