बिना खर्च के तैयार होगी बेहतरीन खाद, बस मुरझाए फूलों का करें इस्तेमाल

फूलों में प्राकृतिक रूप से नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और कई माइक्रो न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं. यही तत्व पौधों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं, पत्तियों की हरीतिमा बढ़ाते हैं और फूल-फलों की संख्या में वृद्धि करते हैं.

नई दिल्ली | Published: 24 Nov, 2025 | 08:25 AM

हम सभी के घरों में पूजा, सजावट या त्योहारों के बाद ढेर सारे फूल इकट्ठा हो जाते हैं. अक्सर इन्हें कचरे में फेंक दिया जाता है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यही फूल आपके गार्डन के लिए सबसे बढ़िया जैविक खाद बन सकते हैं. बिना किसी खर्च के आप अपने पौधों को पोषक तत्वों से भरपूर ऑर्गेनिक फूड दे सकते हैं और साथ ही वातावरण को भी स्वच्छ बनाए रख सकते हैं.

कचरा नहीं, पौधों का खजाना हैं फूल

फूलों में प्राकृतिक रूप से नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और कई माइक्रो न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं. यही तत्व पौधों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं, पत्तियों की हरीतिमा बढ़ाते हैं और फूल-फलों की संख्या में वृद्धि करते हैं. यानी फूलों से बनी खाद आपके बगीचे को और भी रंगीन तथा स्वस्थ बना सकती है.

कई बार हम मंदिरों या घर के पूजा स्थल के फूल तुरंत फेंक देते हैं. लेकिन इन्हें सही तरह से पुन: उपयोग करने से आप सैकड़ों रुपये की खाद बचा सकते हैं और पर्यावरण में कचरा भी कम होगा.

फूलों से ऑर्गेनिक खाद तैयार करने का आसान घरेलू तरीका

मुरझाए फूलों को इकट्ठा करने के बाद उन्हें कुछ देर धूप में सुखा लें, जिससे उनकी नमी कम हो जाए. फिर फूलों को छोटे-छोटे हिस्सों में तोड़ें और किसी बड़े कंटेनर, गमले या कंपोस्ट बॉक्स में डाल दें. इसमें आप रसोई घर से निकलने वाले अन्य जैविक कचरे जैसे सब्जियों के छिलके, चाय की पत्ती, सूखे पत्ते आदि भी मिला सकते हैं.

हर परत के ऊपर थोड़ा मिट्टी या गोबर की खाद डालने से फूल जल्दी गल जाते हैं और बदबू नहीं बनती. हर कुछ दिनों में मिश्रण पर हल्का पानी छिड़कते रहें ताकि नमी बनी रहे. लगभग 30 से 40 दिनों में ये फूल पूरी तरह खाद में बदल जाएंगे और मिट्टी में मिलाने के लिए तैयार हो जाएंगे.

पौधों को पौष्टिकता देने का प्राकृतिक साधन

फूलों से बनी खाद पूरी तरह केमिकल-फ्री होती है, इसलिए यह पौधों और मिट्टी दोनों के लिए सुरक्षित है. इससे मिट्टी में सूक्ष्म जीव सक्रिय होते हैं, जो पौधों की जड़ों तक पोषक तत्व पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस खाद का उपयोग करने से पौधे तेजी से बढ़ते हैं, और उन पर फूल व फल अधिक मात्रा में आते हैं.

सबसे बड़ी बात यह कि इस प्रक्रिया में आपका एक भी रुपये का खर्च नहीं होता. घर का कचरा ही घर के पौधों के लिए खाद बन जाता है, जिससे आपकी जेब भी बचती है और प्रकृति का संतुलन भी.

बगीचे को दें प्राकृतिक पोषण का तोहफा

अब जब भी फूल मुरझाएं तो उन्हें कचरा समझकर फेंकने की गलती न करें. इन्हें इकट्ठा करके अपने गार्डन के लिए सस्टेनेबल और ऑर्गेनिक खाद तैयार करें. यह न सिर्फ बगीचे की सुंदरता बढ़ाएगा बल्कि धरती को भी प्रदूषण से बचाएगा. आपका छोटा सा कदम आपके पौधों को मजबूत बना सकता है और प्रकृति को एक बड़ा उपहार भी दे सकता है.

Topics: