Uttar Pradesh News: तमाम प्रयासों के बावजूद नकली खाद-बीज का खेल बंद नहीं हो पा रहा है. हालांकि, प्रशासनिक अमला ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए छापेमारी अभियान चलाने का दावा कर रहे हैं. इसके तहत उत्तर प्रदेश में आज सहारनपुर से अलीगढ़ जा रही 250 बोरी नकली खाद पकड़ी गई है. यह खाद किसानों को बिक्री के लिए जा रही थी, जिससे फसल चौपट हो जाती. इससे पहले हापुड़ में नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है.
किसानों को सुचारू रूप से उचित मूल्य पर बिना टैगिंग और कालाबाजारी के उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अधिकारियों को निर्देशित किया है. बीते दिन केंद्रीय कृषि मंत्री ने भी राज्यों और कृषि अधिकारियों को खाद-बीज की उपलब्धता सुचारू रखने के लिए कहा है. लेकिन, नकली खाद-बीज का खेल करने वाले जालसाजों पर लगाम नहीं लग पा रही है.
जांच अभियान में कृषि विभाग टीम ने पकड़ी नकली खाद
उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग के अनुसार योगी सरकार में नकली खाद, बीज बनाने और बेच कर किसानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों की खैर नहीं है. नकली खाद-बीज की जांच के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सराहनपुर से अलीगढ़ जा रहे एक ट्रक को खुर्जा में जिला कृषि अधिकारी की टीम ने पकड़ लिया.
- 500 रुपये क्विंटल होगा गन्ने का MSP? पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से की बड़ी मांग.. किसानों को होगा फायदा
- Mandi Bhav: गिरकर 800 रुपये क्विंटल हुआ प्याज, किसानों को मिलेगी 1500 रुपये क्विंटल आर्थिक मदद ?
- बाढ़ से 1509 किस्म धान को सबसे ज्यादा नुकसान.. पैदावार में गिरावट, 25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा कब मिलेगा?
अलीगढ़ जा रही नकली पोटाश की 250 बोरी पकड़ीं
सहारनपुर के जिला कृषि अधिकारी के अनुसार उन्हें नकली खाद की सप्लाई की सूचना मिली थी, जिसके बाद जांच टीम लगाई गई. एक ट्रक की जांच में 250 बोरी नकली पोटाश भरा हुआ पाया गया. इस नकली खाद को अलीगढ़ ले जाया जा रहा था. ट्रक और नकली उर्वरक को पुलिस के सुपुर्द कर FIR दर्ज कराई गई है.

नकली खाद से भरा ट्रक.
हापुड़ में फैक्ट्री में बन रही थी नकली खाद
जांच अभियान के तहत बीते सप्ताह जनपद हापुड़ में कृषि विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 गोदामों में छापेमारी कर नकली उर्वरक बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है. गाजियाबाद के मोदी नगर इलाके में स्कूल के पीछे नकली खाद बनाने का काम किया जा रहा था. मौके पर बड़ी मात्रा में नकली पोटाश का जखीरा मिला है. आरोपियों पर कार्रवाई की गई है.
नकली का खेल रोकने के लिए सजा और जुर्माना बढ़ाए सरकार
किसान संगठनों का आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते ऐसे जालसाज किसानों को नकली उत्पाद बेचकर ठगते हैं. सरकार को ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए सख्ती बढ़ानी चाहिए और जुर्माने के साथ ही सजा का प्रावधान और भी कड़ा करना चाहिए.