पदम पुरस्कार 2026 की घोषणा, यूपी के चिरंजी लाल यादव को पद्मश्री मिला, देखिए विजेताओं की लिस्ट

Padma Awards 2026 LIVE: उत्तर प्रदेश के चिरंजी लाल यादव को पद्म श्री अवॉर्ड के लिए चुना गया है. वह बर्तनों और धातुओं पर नक्काशी करने के लिए मशहूर हैं. इसके अलावा गुजरात के धार्मिकलाल चुन्नीलाल पंड्या को अनसंग हीरोज कैटेगरी में पद्म श्री अवॉर्ड मिला है. पद्म पुरस्कार यानी पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं.

नोएडा | Updated On: 25 Jan, 2026 | 03:37 PM

Padma Awards 2026 Winners List: केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कार 2026 की घोषणा कर दी है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के चिरंजी लाल यादव को पद्म श्री के लिए चुना गया है. वह बर्तनों और धातुओं पर नक्काशी करने के लिए मशहूर हैं. इसके अलावा गुजरात के धार्मिकलाल चुन्नीलाल पंड्या को अनसंग हीरोज कैटेगरी में पद्म श्री अवॉर्ड मिला है. हालांकि पूरी और आधिकारिक सूची सरकार की ओर से शाम को जारी की जाएगी. पद्म पुरस्कार यानी पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं.

पद्म पुरस्कार 2026 को लेकर शुरुआती सूची सामने आई है. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि यह प्रारंभिक सूची ऐसे नायकों की है, जिन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है. इनमें उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी प्रसिद्ध शिल्पकार चिरंजी लाल यादव को कला (नक्काशी) के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2026 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक गुजरात के धार्मिकलाल चुन्नीलाल पंड्या को अनसंग हीरोज कैटेगरी में पद्म श्री अवॉर्ड मिला है. छत्तीसगढ़ के बुदरी थाटी और ओडिशा के चरण हेम्ब्रम को अनसंग हीरोज कैटेगरी में पद्म श्री अवॉर्ड मिला है.

मध्य प्रदेश के भगवदास रायकवार और जम्मू-कश्मीर के बृज लाल भट्ट को अनसंग हीरोज कैटेगरी में पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. कर्नाटक के अंके गौड़ा और महाराष्ट्र की अर्मीडा फर्नांडिस को अनसंग हीरोज कैटेगरी में पद्म श्री अवॉर्ड मिला है.

खास काम को पहचानने के लिए दिया जाता है पद्म पुरस्कार

पद्म पुरस्कार यानी पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं. साल 2026 के लिए पद्म पुरस्कारों के नॉमिनेशन 15 अगस्त 2025 तक लिए गए थे. यह पुरस्कार खास काम को पहचानने के लिए दिया जाता है और सभी क्षेत्रों और विषयों में खास और असाधारण उपलब्धियों और सेवा के लिए दिया जाता है.

Published: 25 Jan, 2026 | 03:13 PM

Topics: