Today Mandi Rate: देश के नंबपर वन लहसुन उत्पादक राज्य मध्य प्रदेश में लहसुन अच्छा कारोबार कर रहा है. मंदसौर जिले की अलग-अलग मंडियों में 5 जुलाई यानी शनिवार को लहसुन का रेट अलग-अलग रहा. लेकिन लहसुन का सबसे ज्यादा भाव दलौदा मंडी में दर्ज किया गया. यहां पर FAQ ग्रेड के लहसुन का मिनिमम भाव 1300 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जबकि मॉडल प्राइस 11000 रुपये क्विंटल रहा. खास बात यह है कि जिले में सबसे अधिक किसानों को इसी मंडी में लहसुन का रेट मिला. क्योंकि 5 जुलाई को दलौदा मंडी में लहसुन का मैक्सिमम रेट 13500 रुपये क्विंटल पहुंच गया.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिपलिया मंडी (Pipliya Mandi) में FAQ ग्रेड के लहसुन का मिनिमम प्राइस 500 रुपये क्विंटल रहा. जबकि, मैक्सिमम रेट 10310 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. ऐसे में किसानों ने 5 जुलाई को लहसुन बेचकर बंपर कमाई की. वहीं, सीतामऊ मंडी में लहसुन का अधिकतम रेट 7900 रुपये क्विंटल पहुंच गया. जबकि, मॉडल प्राइस 3400 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है.
राजस्थान में क्या है लहसुन का रेट
वहीं, देश के दूसरे सबसे बड़े लहसुन उत्पादक राज्य राजस्थान में मध्य प्रदेश के मुकाबले अधिकतम प्राइस थोड़ा कम रहा. 5 जुलाई को बारां मंडी में लहसुन का मैक्सिमम रेट 8400 रुपये क्विंटल रहा, जो दलौदा मंडी के मैक्सिमम रेट 13500 रुपये क्विंटल के मुकाबले 5100 रुपये कम है. वहीं, बारां मंडी में मिनिमम प्राइस 3000 रुपये दर्ज किया गया. खास बात यह है कि राजस्थान में 5 जुलाई को सबसे अधिक लहसुन का रेट झालावार जिला स्थित खानपुर मंडी में 8700 रुपये दर्ज किया गया. जबकि, मॉडल प्राइस 5120 रुपये क्विंटल पहुंच गया.
यूपी में लहसुन का मैक्सिमम प्राइस 6480 रुपये क्विंटल
इसी तरह उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की मंडियों में लहसुन का मैक्सिमम प्राइस 6480 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. हालांकि, अमरोहा की मंडियों में मैक्सिमम, मिनिमम और मॉडल प्राइस के बीच ज्यादा अंतर नहीं देखने को मिला. तीनों प्राइस 6000 रुपये क्विंटल के ऊपर ही रहे. जहां मिनिमम प्राइस 6350 रुपये क्विंटल रहा, वहीं मॉडल रेट 6420 रुपये क्विंटल पर पहुंच गया.
इन तीन राज्यों में लहसुन की बंपर खेती
बता दें कि मध्य प्रदेश देश का सबसे बड़ा लहसुन उत्पादक राज्य है. लहसुन उत्पादन में इसकी हिस्सेदारी 62 फीसदी से अधिक है. 2020-2021 में 19.66 लाख टन लहसुन का उत्पादन हुआ था. लहसुन उत्पादन के मामले में मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान का नंबर आता है. वहीं, तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है. यहां पर भी किसान बड़े स्तर पर लहसुन की खेती करते हैं.