कृषि मंत्री का ऐलान- हर गांव में लखपति दीदी और समृद्ध किसान बनाएगी सरकार
केंद्रीय कृषि मंत्री ने भरोसा दिलाया कि किसानों को समय पर खाद, बीज और कीटनाशक मिलेंगे. अगर फसल किसी कारणवश खराब होती है, तो सरकार बीमा योजनाओं और सहायता योजनाओं से नुकसान की भरपाई करेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त जारी कर दी है. जैसे ही उन्होंने बटन दबाया, 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए. इस बार केंद्र सरकार ने 20,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि सीधे किसानों को समर्पित की है. इस ऐतिहासिक मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना में मौजूद रहे. मंच से उन्होंने इस पल को देखकर कहा कि यह पल भुगतान नहीं, बल्कि मेहनतकश अन्नदाता को देश की ओर से सच्चा सलाम है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य है-हर गांव में लखपति दीदी और समृद्ध किसान बने, इसके लिए सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है.
किसानों को सीधे खाते में मिला सम्मान
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि अब तक पीएम किसान योजना के तहत 3.77 लाख करोड़ रुपये देशभर के किसानों के खातों में सीधे भेजे जा चुके हैं. इस बार की किश्त में ही 20,000 करोड़ रुपये से दा की रकम किसानों को मिली है. उन्होंने कहा कि पहले सरकारी योजनाओं में पैसा पहुंचते-पहुंचते बहुत कुछ कट जाता था, लेकिन अब “हर एक रुपया, सीधा किसान के खाते में” पहुंचता है.
बिहार को बताया कृषि परंपरा का गर्व
बिहार की धरती को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि यह वही जमीन है जहां गांधी जी ने चंपारण आंदोलन शुरू किया, और यही धरती भगवान बुद्ध की तपोभूमि भी है. बिहार के किसानों की मेहनत और ज्ञान की जमकर सराहना की गई. उन्होंने कहा, “बिहार के किसान पूरी दुनिया में मिसाल हैं.”
मखाना से मिल रहा नया आयाम
बात करते हुए उन्होंने मखाना का खास जिक्र किया. कहा कि बिहार मखाना उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य बन चुका है, और इसकी खेती से हजारों किसानों की आमदनी बढ़ रही है.
कम उत्पादकता वाले जिलों पर खास ध्यान
शिवराज सिंह चौहान ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार की योजना है कि कमजोर जिलों में प्रति हेक्टेयर पैदावार बढ़ाई जाए. इसके लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना जैसे कदम उठाए जा रहे हैं ताकि हर किसान ज्यादा उपज पाए.
खाद, बीज और मुआवजा
मंत्री ने भरोसा दिलाया कि किसानों को समय पर खाद, बीज और कीटनाशक मिलेंगे. और अगर फसल किसी कारणवश खराब होती है, तो सरकार बीमा योजनाओं और सहायता योजनाओं से नुकसान की भरपाई करेगी.