थ्रेसिंग के वक्त मूंगफली दाना नहीं टूटेगा, महिंद्रा का नया ग्राउंडनट थ्रेसर किसानों का नुकसान घटाएगा

महिंद्रा ने कहा कि नया मूंगफली थ्रेशर काफी मजबूत और पॉवरफुल है. यह मूंगफली दाने के टूटने-कटने से होने वाली क्षति को कम करता है. महिंद्रा के 30 से अधिक थ्रेशर मॉडलों की बढ़ती श्रृंखला में यह नया प्रोडक्ट है. इसे फसल कटाई के वक्त नुकसान से बचाने के लिए सटीक बताया गया है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 29 Oct, 2025 | 03:41 PM

Mahindra Groundnut Thresher: मूंगफली फसल की थ्रेसिंग करते वक्त किसानों की सबसे बड़ी शिकायत दाना टूटने और कटने की रहती है. जबकि, थ्रेसिंग के वक्त उपज का खराब होना भी किसानों के लिए बड़ी चुनौती बनता है. इससे राहत देने के लिए महिंद्रा फार्म मशीनरी ने नया ग्राउंडनट थ्रेशर लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बाजार में उतारा है. इसके बाद देशभर में इसकी बिक्री शुरू की जाएगी.

महिंद्रा का नया मूंगफली थ्रेसर लॉन्च

दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर विनिर्माता और भारत के सबसे बड़े कृषि उपकरण निर्माताओं में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक नया मूंगफली थ्रेशर लॉन्च किया है. किसानों के लिए अनुकूल और किफायती डिजाइन वाले इस नए मूंगफली थ्रेशर को चलाना आसान है और इसके लिए किसी विशेष ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है. ट्रैक्टर से चलने वाला यह नया थ्रेशर सटीक कटाई के लिए डिजाइन किया गया है, जो मूंगफली को उनकी फलियों से ठीक से अलग करता है. इस तरह मूंगफली की बेहतर क्वालिटी मिलती है, समय की काफी बचत होती है.

दाना टूटने और कटने से बचाएगा

कंपनी ने कहा कि नया महिंद्रा मूंगफली थ्रेशर काफी मजबूत और पॉवरफुल है. यह मूंगफली की फसल के नुकसान और दाने के टूटने-कटने से होने वाली क्षति को कम करता है. यह मूंगफली किसानों के लिए बहुमुखी, कटाई का समाधान है जो थ्रेसिंग में लगने वाले समय के साथ-साथ किसान की मेहनत को कम कर देता है. महिंद्रा के 30 से अधिक थ्रेशर मॉडलों की बढ़ती श्रृंखला में यह नया प्रोडक्ट है.

थ्रेसिंग में मजदूरी लागत घटेगी

कंपनी ने कहा है कि गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मूंगफली किसानों के लिए उपयुक्त, महिंद्रा का यह नया मूंगफली थ्रेशर मजबूत और ताकतवर है. यह आकार में छोटा है और इसका एर्गोनॉमिक डिजाइन किसानों को रोजमर्रा के काम आसानी से करने और मजदूरों पर निर्भरता कम कर बचत करने में मदद करता है. नए थ्रेशर से ट्रैक्टर का उपयोग बेहतर होता है और मूंगफली की फसल की कटाई के लिए सुविधाजनक समय-सारिणी सुनिश्चित करता है, जिससे किसान अपनी सुविधा के अनुरूप कटाई और थ्रेशिंग कर सकते हैं.

महिंद्रा का नया मूंगफली थ्रेशर अनाज की क्वालिटी और नुकसान की वास्तविक समय पर निगरानी की सुविधा प्रदान करता है ताकि तत्काल हस्तक्षेप किया जा सके और बर्बादी तथा खेत में छूट जाने वाले अवशेष को कम किया जा सके. नया थ्रेशर विशेष रूप से उन जगहों पर फायदेमंद है जहां जल्दी कटाई और देर से थ्रेशिंग जोखिम को कम करने में मदद करती है.

धान, गेहूं के बाद अब मूंगफली समेत 12 थ्रेसर मॉडल

महिंद्रा ने एक दशक से भी पहले धान और गेहूं के लिए तैयार किए गए दो मॉडलों के साथ थ्रेशर सेक्शन में कदम रखा था. ये शुरुआती पेशकशें भारतीय किसानों की तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए थीं, जिन्हें कटाई के बाद के काम के लिए विश्वसनीय, कुशल और क्षेत्र-विशिष्ट समाधानों की जरूरत थी. इसके बाद कंपनी ने धीरे-धीरे अपने पोर्टफोलियो में 12 मॉडल शामिल किये, जिनमें से हरेक को धान और गेहूं की फसल कैटेगरी के हिसाब से किसानों की जरूरत को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है.

महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट बिजनेस की वाईस प्रेसिडेंट (उपाध्यक्ष) और बिजनेस हेड (व्यापार प्रमुख) फार्म मशीनरी एवं प्रिसिजन फार्मिंग डॉ. अनुषा कोथंदरमन ने नए लॉन्च पर अपनी टिप्पणी में कहा कि महिंद्रा को नया मूंगफली थ्रेशर लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है. यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी कल्पना मूंगफली किसानों के साथ मिलकर एक ऐसे मशीनीकरण समाधान के लिए की गई है जो समय पर कटाई के लिए सुविधाजनक है. नया थ्रेशर गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश स्थित विशिष्ट महिंद्रा फार्म मशीनरी आउटलेट और चुनिंदा महिंद्रा ट्रैक्टर डीलरशिप पर खरीदने के लिए उपलब्ध है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 29 Oct, 2025 | 03:38 PM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?