किसानों के लिए बिजली की बिना रुकावट सप्लाई, एक बेहतर खेती की सबसे बड़ी जरूरत होती है. ऐसे में जरा सोचिए कि अगर उन्हें फ्री में बिजली मिलने लगे तो उन्हें कितनी बड़ी सुविधा मिल सकेगी. देश के सबसे ज्यादा किसान आबादी वाले राज्यों में से एक बिहार में अब इसकी शुरुआत होने वाली है. बिहार सरकार ने किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए फ्री बिजली कनेक्शन योजना शुरू की है. इस पहल के तहत किसान मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के अंतर्गत बिना किसी शुल्क के अपने खेतों के लिए बिजली कनेक्शन ले सकते हैं.
‘हर खेत तक बिजली’ योजना
बिहार सरकार हर खेत तक बिजली पहुंचाने की एक व्यापक योजना चला रही है. इस योजना का मकसद राज्य के सभी किसानों को सिंचाई के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराना है, जिससे उनकी खेती की उत्पादकता बढ़े और वे खुद को आत्मनिर्भर बना सकें. इच्छुक किसान 28 फरवरी तक ‘सुविधा ऐप’ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यह डिजिटल प्रक्रिया किसानों के लिए आसान और सुलभ बनाई गई है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के इस योजना का लाभ उठा सकें.
अब तक सरकार ने क्या-क्या किया
बिहार सरकार किसानों को लगातार बिजली सप्लाई देने की कोशिशें कर रही है. इसी दिशा में अब तक 3,903 ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं, जिससे खेतों तक बिजली आसानी से पहुंच सके. राज्य सरकार ने अप्रैल 2025 तक 1,485 अतिरिक्त डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगाने का लक्ष्य तय किया है. इससे किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा मिलेगी और उनकी खेती अधिक उत्पादक बनेगी. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और मुख्यमंत्री कृषि संबंध योजना के तहत 25 केवीए (KVA) के 2,485 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर पहले ही लगाए जा चुके हैं. यह पहल गांवों में बिजली आपूर्ति को सशक्त करने और किसानों को निर्बाध बिजली सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
सिंचाई लागत होगी कम
बिहार सरकार की तरफ से वर्तमान समय में किसानों को सिर्फ 55 पैसे प्रति यूनिट बिजली मिलेगी, जिससे उनकी सिंचाई लागत में भारी कमी आएगी. राज्य में बिजली कनेक्शन की फीस जीरो है, जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी. साथ ही किसान घर बैठे ही बिजली कनेक्शन के लिए सुविधा ऐप के जरिये आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. सरकार की तरफ से उनके खेतों तक बिजली मुफ्त में पहुंचाई जाएगी. ऐसे में किसानों को सिर्फ 55 पैसे फ्री यूनिट राशि का भुगतान करना है.