Punjab Floods: फसल बर्बादी से उदास किसान का शिवराज सिंह ने बढ़ाया हौसला, केंद्र को भेजेंगे रिपोर्ट

पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से मुलाकात की और नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने आश्वासन दिया कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी.

नोएडा | Updated On: 4 Sep, 2025 | 03:13 PM

पंजाब इन दिनों बाढ़ की मार झेल रहा है. खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न हो चुकी हैं और किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है. इस कठिन घड़ी में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमृतसर समेत कई बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग भी मौजूद रहे. चौहान ने किसानों और ग्रामीणों से मिलकर हालात का जायजा लिया और भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी.

पंजाब के 23 जिले बाढ़ से प्रभावित

पंजाब के लगभग 23 जिले इस समय बाढ़ की चपेट में हैं. लगातार बारिश और नदियों के उफान से खेत जलमग्न हो गए हैं. इससे हजारों किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. हालात ऐसे हैं कि कई गांवों में लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं.

शिवराज सिंह चौहान का पंजाब दौरा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अमृतसर पहुंचे और वहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग भी थे. उन्होंने गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. चौहान ने कहा कि आज पंजाब संकट में है. जलप्रलय की स्थिति है. फसलें डूबी हैं. प्रधानमंत्री जी ने मुझे यहां भेजा है ताकि हम स्थिति का आकलन कर सकें और मदद सुनिश्चित कर सकें.

किसानों को दिलासा, मदद का भरोसा

दौरे के दौरान कई किसान मंत्री के पास पहुंचे और अपनी परेशानी साझा की. एक किसान ने कहा कि हमारी पूरी फसल बर्बाद हो गई है. इसे देखकर सांस तक नहीं आ रही. इस पर कृषि मंत्री ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी और किसानों को अकेला नहीं छोड़ेगी.

ट्रक पर सवार लोगों से भी की बातचीत

दौरे के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने उन लोगों से भी बात की जो ट्रकों पर सवार होकर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे थे. उन्होंने कहा कि हम सभी चीजों को ध्यान में रखकर काम करेंगे. आपकी तकलीफ हमारी जिम्मेदारी है. सरकार पूरी तरह से आपके साथ खड़ी है.

केंद्र और राज्य सरकार का समन्वय जरूरी

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी पंजाब की स्थिति पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस समय हमें राजनीतिक बयानबाजी से बचना चाहिए. लोगों की तकलीफ सबसे बड़ी चिंता है. पंजाब सरकार को चाहिए कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करे. उन्होंने सुझाव दिया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान एक सर्वदलीय कमेटी बनाकर केंद्रीय गृह मंत्री से मिलें और पंजाब की समस्याओं को सामने रखें.

केंद्र सरकार से मदद में कमी नहीं होगी

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कहा कि पंजाब की जनता को राहत देने में केंद्र सरकार किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ेगी. उन्होंने दोहराया कि संकट की इस घड़ी में किसान और आम लोग अकेले नहीं हैं. केंद्र और राज्य मिलकर राहत और पुनर्वास कार्य को तेजी देंगे.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

ग्रामीणों ने जताया भरोसा

बाढ़ प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों और किसानों ने भी मंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं बताईं और सरकार पर भरोसा जताया. उनका कहना है कि अगर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करें तो हालात जल्द सुधर सकते हैं. चौहान ने सभी को आश्वासन दिया कि जल्द ही मदद और राहत सामग्री उनके गांव तक पहुंचेगी.

ट्रैक्टर से जलमग्न खेत में गए कृषि मंत्री, पानी में डूबी धान को देखा

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को पंजाब के अमृतसर और गुरदासपुर जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, जहां उन्होंने बाढ़ से प्रभावित किसानों समेत लोगों से बातचीत की. ट्रैक्टर पर सवार होकर चौहान गुरदासपुर में एक जलमग्न खेत में भी गए और बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त धान की फसल का जायजा लिया. इससे पहले अमृतसर में उन्होंने कहा कि बाढ़ से उत्पन्न स्थिति का आकलन करने के लिए दो केंद्रीय दल भी पंजाब का दौरा कर रहे हैं और केंद्र को एक रिपोर्ट सौंपेंगे.

Published: 4 Sep, 2025 | 03:06 PM

Topics: