Today’s Top 5 News : पहली बार देश में की जाएगी जाति जनगणना, विपक्ष करता रहा है मांग

Top five news - जाति जनगणना को लेकर काफी समय से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनातनी रही है. मोदी सरकार ने अब जाति जनगणना कराने का फैसला किया है. इसके साथ कई और बड़ी खबरें रोजाना की तरह आपके लिए.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 1 May, 2025 | 12:05 AM

देश में आजादी के बाद पहली बार जाति जनगणना कराई जाएगी. केंद्रीय कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इसे मूल जनगणना के साथ ही कराया जाएगा. यह फैसला इस लिहाज से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसी साल के आखिर में बिहार विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जाति जनगणना की शुरुआत सितंबर में की जा सकती है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल जाति जनगणना कराने की मांग करते रहे हैं. जनगणना में एक साल का वक्त लगेगा. ऐसे में आंकड़े 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत तक आ सकेंगे.

राहुल गांधी ने कहा, केंद्र सरकार जल्द से जल्द जाति जनगणना की टाइमलाइन घोषित करे

जाति जनगणना के ऐलान के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहाआखिरकार सरकार ने जाति जनगणना की बात कह दी है. हम इसे सपोर्ट करते हैं, लेकिन सरकार को इसकी समय सीमा बतानी होगी, राहुल गांधी ने कहा कि हमने संसद में कहा था कि हम जाति जनगणना करवाएंगे. हमने यह भी कहा था कि हम 50 फीसदी की सीमा को खत्म करेंगे. राहुल गांधी ने कहाहमने तेलंगाना में कास्ट सेंसस कराया, इसे मॉडल बनाया जा सकता है. हमें कास्ट सेंसस से आगे जाना है. किस जाति की ऊंचे पदों में कितनी हिस्सेदारी है, ये पता करनी है. इसके साथ राहुल गांधी ने जनगणना के लिए बजट आवंटित करने की भी मांग की है.

भारत ने बंद किया पाकिस्तान के लिए अपना एयरबेस, 23 मई तक रहेगी पाबंदी

भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरबेस बंद कर दिया है. पाकिस्तान की सभी तरह की फ्लाइट 23 मई तक भारतीय एयरस्पेस में नहीं उड़ सकेंगी. भारत ने पाकिस्तान के लिए नोटिस टु एयरमैन जारी करके कहा है कि अगर कोई फ्लाइट इंडियन जोन में आती है, तो उस पर एक्शन लिया जाएगा. पाकिस्तान ने 23 अप्रैल को भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने का फैसला लिया था. एयरस्पेस बंद करने से पाकिस्तान की इकॉनोमी पर बड़ा असर पड़ेगा.

अक्षय तृतीया पर गिरे सोने के दाम, चांदी में भी गिरावट

अक्षय तृतीया को सोना खरीदने के लिए भी जाना जाता है. लेकिन इस दिन सोने के दाम में गिरावट आई. चांदी के दाम भी गिरे. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹1,650 गिरकर 94,361 पर आ गया है. इससे पहले 10 ग्राम सोने की कीमत 96,011 रुपए थी. एक किलो चांदी की कीमत 3,276 रुपए कम होकर 94,114 रुपए प्रति किलो हो गई है. इससे पहले चांदी का भाव 97,390 रुपए प्रति किलो था. एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में शॉर्ट टर्म में सोनेचांदी में और गिरावट देखने को मिल सकती है.

इस साल खिताबी दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. इस साल बाहर होने वाली वह पहली टीम बनी है. अपने घर में अजेय मानी जाने वाली चेन्नई टीम अपने घर में ही हारकर बाहर हुई है. टीम को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 4 विकेट से हराया. पंजाब ने 191 रन का टारगेट 19.3 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया. किंग्स ने चेन्नई को उसी के घर में लगातार तीसरे मैच में हराया है. इसी के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है. चेन्नई की बल्लेबाजी अच्छी चल रही थी. लेकिन युजवेंद्र चहल की हैट्रिक ने उन्हें 200 पार करने से लोक दिया. जवाब में मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर के 72 और प्रभसिमरन सिंह के 54 रन की बदौलत टीम ने जीत दर्ज की.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Topics: 

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%