भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर तय होने के चंद घंटे बाद ही दोनों देशों ने एक–दूसरे के इलाके में ड्रोन दिखाई देने की बात की. दोनों देशों के बीच शाम पांच बजे सीजफायर पर सहमति बनी थी. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि अमेरिका ने मध्यस्थता की. ट्रंप ने कहा, ‘यूएसए की मध्यस्थता में रातभर चली लंबी बातचीत के बाद यह बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह हमले रोकने के लिए तैयार हो गए हैं. मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं.’ इसके तीन घंटे बाद श्रीनगर सहित कई शहरों में ड्रोन दिखने की बात कही गई. पाकिस्तान ने दावा किया कि पेशावर में ड्रोन दिखा.
पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन किया, सरकार ने सख्ती से निपटने के निर्देश दिए
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि संघर्ष विराम लागू करने को लेकर बनी सहमति का पाकिस्तान की ओर से उल्लंघन किया जा रहा है. पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया. भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. सरकार ने सशस्त्र बलों से ठोस और सख्त कदम उठाने के आदेश दे दिए हैं. इस बीच चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से फोन पर बातचीत की. चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार, डोभाल ने साफ किया कि युद्ध भारत की पसंद नहीं था और यह किसी भी पक्ष के हित में नहीं. उन्होंने कहा, उन्हें उम्मीद है कि जल्द से जल्द क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बहाल होगी.
पाकिस्तानी पीएम ने किया दावा– भारत ने तोड़ा सीजफायर
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दावा किया कि भारत ने सीजफायर तोड़ा. शरीफ ने कहा कि हमला करके जो गलती की है उसका खामियाजा उसे जरूर भुगतना होगा. शहबाज का दावा है कि पिछली रात पूरी दुनिया ने देख लिया कि हमारी सेना ने अपने से कई गुणा ताकतवर दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा, ‘अल्लाह के करम से हमारे शाहीनों ने फिजाओं में ऐसा तूफान बरसाया कि दुश्मन चीख उठा.’
भारत–पाकिस्तान तनाव के बीच चीन का बयान– हम पाकिस्तान के साथ हैं
भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच चीन ने पाकिस्तान के समर्थन में बोलते हुए कहा कि वो उसके साथ खड़ा रहेगा. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि उनका देश पाकिस्तान की “संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय स्वतंत्रता” को बनाए रखने में उसके साथ खड़ा रहेगा. चीनी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान ये टिप्पणियां कीं. वांग यी ने पाकिस्तान के संयम और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उसके जिम्मेदाराना रुख की सराहना की. इसके अलावा, डार ने संयुक्त अरब अमीरात के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद से भी बात की, जिन्होंने पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्ष विराम समझौते का स्वागत किया.
आईपीएल की नई तारीखों के लिए बैठक रविवार को, तीन जगहों पर हो सकते हैं बाकी मैच
दिन की पांचवीं खबर आईपीएल से. भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद आईपीएल 2025 के सत्र को दोबारा शुरू करने पर हलचल तेज हो गई है. बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि बोर्ड आईपीएल का मौजूदा सत्र दोबारा शुरू करने पर रविवार को चर्चा करेगा. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि सरकार की सलाह के बाद नई तारीखो का ऐलान होगा. जिन विकल्पों पर विचार किया जाएगा, उनमें एक है कि बाकी बचे मैच कुछ महीने बाद हों, दूसरा विकल्प, इसी सप्ताह मैच शुरू हों और सिर्फ तीन जगहों पर इन्हें आयोजित किया जाए. सीजफायर की स्थिति में पहले तय स्थलों पर मैच संभव हैं.