प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया. सीजफायर के बाद पहली बार देश को संबोधित करते हुए मोदी ने अपने 22 मिनट के भाषण में पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर, आतंकवाद, सिंधु जल समझौते और पीओके पर बात की. प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने संघर्ष रोकने की सहमति दी है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है। आगे का एक्शन पाकिस्तान का रवैया देखकर तय करेंगे. उन्होंने कहा– हम पाकिस्तान से आतंकवाद और पीओके पर ही बात करेंगे. भारत का मत एकदम स्पष्ट है– टेरर और टॉक एकसाथ नहीं हो सकते हैं, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते. पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता.
ट्रंप का दावा, उन्होंने रुकवाई भारत–पाकिस्तान के बीच जंग
दिन की दूसरी खबर ट्रंप को लेकर है, जिनका दावा है कि सीजफायर उन्होंने कराया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने भारत–पाकिस्तान के बीच होने वाली परमाणु जंग रोकी. ट्रम्प ने कहा– मैंने दोनों से कहा कि चलिए इसे रोकते हैं. अगर आप इसे रोकते हैं, तो हम व्यापार कर रहे हैं. अगर आप इसे नहीं रोकते हैं, तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे. लोगों ने कभी भी बिजनेस का उस तरह से इस्तेमाल नहीं किया जैसा मैंने किया.
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर किया ऐलान
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर लिखा– टेस्ट क्रिकेट ने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया, वो पाठ सिखाए जो जिंदगीभर मुझे याद रहेंगे. कोहली ने 10 मई को BCCI से कहा था कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहता हूं. बोर्ड ने कोहली को अपने फैसले पर फिर विचार करने को कहा था. लेकिन कोहली अपने फैसले पर अडिग रहे. उन्होंने लंबे मैसेज के बाद अपनी जर्सी का नंबर ‘269’ लिखा और लिखा ‘साइनिंग ऑफ‘. BCCI ने विराट कोहली को थैंक यू कहा. बोर्ड ने लिखा – टेस्ट क्रिकेट में एक युग समाप्त हो गया है, लेकिन विरासत जारी रहेगी. उन्होंने टीम इंडिया के लिए जो योगदान किया, उसे हमेशा याद किया जाएगा.
17 मई से शुरू होगा आईपीएल, 3 जून को खेला जाएगा फाइनल
दिन की चौथी खबर भी क्रिकेट से है. भारत पाकिस्तान जंग की वजह से रुक गए आईपीएल मुकाबले 17 मई से शुरू होंगे. बचे हुए मैच छह जगहों पर खेले जाएंगे. प्लेऑफ स्टेज 29 मई से होगा और 3 जून को फाइनल खेला जाएगा. 17 मई को RCB और LSG के बीच बेंगलुरु में मैच से लीग का बचा हुआ हिस्सा शुरू होगा. जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में बाकी मुकाबले खेले जाएंगे. 27 मई को लीग स्टेज खत्म होगा. 18 और 25 मई को रविवार के दिन 2-2 मुकाबले होंगे. पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में 8 मई को होने वाला मैच पाकिस्तान से हुए हमलों के बीच रोकना पड़ा था. यह मुकाबला अब 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा. प्लेऑफ मुकाबलों का वेन्यू फिलहाल तय नहीं है.
भारत–पाकिस्तान सीजफायर के बाद खुले एयरपोर्ट
दिन की पांचवीं खबर एयरपोर्ट खुलने को लेकर है. भाररत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के 43 घंटे बाद सोमवार को 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स खोल दिए गए. एयरलाइंस कंपनियों की तरफ से यात्रियों के लिए बुकिंग शुरू कर दी. 32 एयरपोर्ट्स के लिए एयरलाइन सर्विसेज 9 मई से 15 मई की सुबह तक बंद की गई थीं. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि 15 मई तक बंद 32 एयरपोर्ट्स अब तत्काल प्रभाव से एयरक्राफ्ट ऑपरेशन्स के लिए उपलब्ध हैं. यात्रियों को फ्लाइट्स की जानकारी के लिए एयरलाइन कंपनियों की वेबसाइटों देखने के लिए कहा गया है.