कांग्रेस सांसद शशि थरूर बीते दिनों से लगातार चर्चा में हैं. बीजेपी और पीएम मोदी के साथ उनकी करीबी के चर्चे हो रहे हैं. अब मोदी सरकार ने शशि थरूर को एक अहम जिम्मेदारी सौंप दी है. हालांकि यह जिम्मेदारी सिर्फ थरूर को नहीं, तमाम सांसदों को सौंपी गई है और यह राजनीतिक नहीं, राष्ट्रहित का मामला है. दरअसल मोदी सरकार ने यह फैसला लिया है कि भारत के सांसदों का डेलिगेशन विदेशों का दौरा कर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की जानकारी देगा. इस डेलिगेशन में शशि थरूर को भी शामिल किया गया है. शशि थरूर के साथ–साथ कांग्रेस के और भी कई सांसद विदेशों का दौरा करेंगे. साथ ही बीजेपी, जेडीयू, टीएमसी सहित अन्य राजनीतिक दलों के सांसद भी जाएंगे. इसमें असदुद्दीन ओवैसी का भी नाम है.
नीरज चोपड़ा ने तोड़ा 90 मीटर का तिलिस्म, लेकिन मिला दूसरा स्थान
बहुत इंतजार था, आखिरकार पूरा हुआ. यही दिन की दूसरी खबर है. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन किया. अपने करियर में पहली बार 90 मीटर से ज्यादा का थ्रो किया. इसके बावजूद नीरज दूसरे स्थान पर रहे. उन्हें जर्मनी के जूलियन वेबर ने हराया जिन्होंने छठे प्रयास में 91.06 मीटर का थ्रो किया.0 नीरज 90.23 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहे. नीरज सबसे पहले थ्रो करने आए और उन्होंने पहले ही प्रयास में 88.44 मीटर का थ्रो किया. दूसरे प्रयास में फाउल कर बैठे. हालांकि, तीसरे प्रयास में नीरज ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े और करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के साथ ही 90 मीटर का तिलिस्म तोड़ दिया.
एक बार फिर कोरोना की दहशत, हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर में बढ़े मामले
हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर में फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. हॉन्गकॉन्ग में कोरोना संक्रमण के 31 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से कुछ लोगों की मौत भी हुई है. मरने वालों का आंकड़ा फिलहाल नहीं बताया गया है. हॉन्गकॉन्ग ने यह भी नहीं बताया कि पहला केस कब आया था. इससे पहले सिंगापुर ने भी कोविडअलर्ट जारी करते हुए इस साल कोरोना के मामलों पर अपना पहला अपडेट जारी किया था. सिंगापुर में अप्रैल के आखिरी हफ्ते कोरोना के केसों की संख्या 11,110 थी, जो मई के पहले हफ्ते बढ़कर 14,200 हो गई है. यहां मामलों में 28% का इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि महामारी एक बार फिर से विकराल रूप ले सकती है और इसका असर एशिया के बाकी हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है.
बिहार सरकार के अहम फैसले, गया का बदला नाम… शहीदों के परिवार को 50 लाख
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई, कुल 69 एजेंडों पर मुहर लगाई गई, जिनमें ऑपरेशन सिंदूर में शहीद होने वाले जवानों के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा, गया शहर का नाम बदलकर ‘गयाजी’, जीविका का खुद का बैंक और जन्म–मृत्यु निबंधन का जिम्मा पंचायत सचिवों को जैसे महत्वपूर्ण निर्णय शामिल हैं, इन फैसलों ने राज्य के प्रशासनिक, सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य पर दूरगामी प्रभाव डालने के संकेत दिए हैं. कैबिनेट बैठक में एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए बिहार के जवानों के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की योजना को स्वीकृति दी गई. यह अनुग्रह अनुदान गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, नई योजना के तहत दिया जाएगा. सरकार का मानना है कि इससे शहीदों के बलिदान को सम्मान और उनके परिवार को राहत मिलेगी.
शनिवार से शुरू होंगे आईपीएल के बचे हुए मुकाबले
दिन की पांचवीं खबर आईपीएल से. रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले के साथ ही आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था. सीजफायर के बाद बोर्ड ने संशोधित कार्यक्रम जारी किया था. आईपीएल 2025 में अब 17 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें से 13 ग्रुप और चार प्लेऑफ के मैच हैं.