Today’s Top 5 News: नौ आतंकी शिविरों पर भारत ने किया था हमला, 100 आतंकी ढेर

Top five news : भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद अब आधिकारिक रूप से जानकारियां सामने आ रही हैं कि भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान पर कैसे, कब हमला किया और कितना नुकसान हुआ. हर खास खबर आपके लिए.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 12 May, 2025 | 12:10 AM

लगातार तनाव के बाद आखिर रविवार को युद्ध का माहौल शांत होता दिखा. भारतपाकिस्तान के बीच सीजफायर के अगले दिन तीनों सेनाओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें जानकारी दी गई कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए सोचविचार कर नौ आतंकी शिविरों को हमले के लिए चुना. 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. कंधार विमान अपहरण में शामिल रऊफ अजहर जैसे हाई वैल्यू टारगेट यानी वांटेड कुख्यात आतंकी को भी खत्म कर दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने ऑपरेशन सिंदूरकी जानकारी दी,

ड्रोन्स के अलावा पाकिस्तानी हाईटेक विमान भी मार गिराए

दिन की दूसरी खबर भी प्रेस कॉनफ्रेंस से. ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के बाद हुई प्रेस वार्ता में DGMO ने बताया कि पाकिस्तान की उकसावे वाली कार्रवाई के जवाब में भारत ने तगड़ा पलटवार किया. सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन्स के अलावा हाईटेक विमान भी मार गिराए. इसके अलावा 35 से 40 सैनिक भी मारे गए. सेना के अधिकारियों ने तस्वीरों के साथ विस्तार से भारत की कार्रवाई के बार में बताया.

भारतपाकिस्तान युद्ध में पांच सैनिक हुए शहीद

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि भारत के पांच सैनिक शहीद हुए हैं. उन्होंने कहा, “मैं अपने पांच शहीद साथियों और सशस्त्र बलों के भाइयों तथा नागरिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में दुखद रूप से अपनी जान गंवा दी। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैंउनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगाहमने अब तक बहुत संयम बरता है और हमारी कार्रवाई केंद्रित, संतुलित रही है. लेकिन किसी भी खतरे का निर्णायक बल से सामना किया जाएगा.”

राजस्थान के कुछ जगहों पर आज भी ब्लैकआउट, कश्मीर में शांति

दिन की चौथी खबर सीमावर्ती इलाकों की. कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में रविवार को खबर लिखे जाने तक शआंति बनी हुई है. स्थानीय नागरिकों को कहना है कि शनिवार के बाद से कोई फायरिंग नहीं हुई है. इसके अलावा, पंजाब और राजस्थान में भी दैनिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान की कुछ जगहों पर सावधानी बरतते हुए ब्लैकआउट किया गया. लेकिन फिलहाल सरहद पार से किसी भी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है.

16 से शुरू हो सकता है आईपीएल, 30 को फाइनल संभव

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद आईपीएल के बाकी मैच कराने की राह साफ होती दिख रही है. सीजन के बचे हुए मैचों का कार्यक्रम सोमवार को जारी किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि 16 या 17 मई से मुकाबले शुरू हो सकते हैं. फाइनल की जगह भी बदला जाना संभव है. कोलकाता की जगह फाइनल अहमदाबाद में कराया जा सकता है. बाकी के मुकाबले चार जगहों पर खेले जा सकते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 12 May, 2025 | 12:10 AM

Topics: 

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?