Today’s Top 5 News: सीमा पर होगा वायु सेना का अभ्यास, देश में होगी मॉक ड्रिल

Today's top 5 news : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. सीमा पर एयरफोर्स के लड़ाकू विमान अभ्यास करेंगे और देश के भीतर मॉक ड्रिल होंगी. इसके अलावा भी कई अहम खबरें,आपके लिए

नई दिल्ली | Published: 7 May, 2025 | 12:42 AM

दिन की पहली और सबसे अहम खबर भारत पाकिस्तान तनाव की. भारतीय वायु सेना बुधवार यानी 7 मई से भारतपाकिस्तान सीमा पर रेगिस्तानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में अभ्यास करेगी. इस अभ्यास में राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 सहित सभी प्रमुख लड़ाकू विमान हिस्सा लेंगे. इसको लेकर भारत की ओर नोटम जारी किया गया है. दूसरी तरफ, देश के भीतर मॉक ड्रिल की तैयारी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पत्र भेजा था, जिसमें कहा गया कि वे 7 मई को मॉक ड्रिल (अभ्यास) करें. इसमें लगभग सभी राज्य शामिल होंगे. 244 जिलों में मॉक ड्रिल होगी.

जल समझौता स्थगित करने पर बोले मोदी, पहले भारत का पानी बाहर जाता था, अब यहीं रहेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत का पानी अब भारत के ही काम आएगा. पहले भारत के हक का पानी बाहर जा रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि सिंधु जल संधि पर रोक लगाने का फैसला वापस नहीं लिया जाएगा. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौता स्थगित करने का फैसला किया था. एबीपी नेटवर्क के एक कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पहले भारत के अधिकार वाला पानी भी देश से बाहर बह जाता था. अब भारत का पानी भारत के फायदे के लिए बहेगा, भारत के लाभ के लिए इसे संरक्षित किया जाएगा और भारत की प्रगति के लिए इसका उपयोग किया जाएगा.’

भारतब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता, सस्ते होंगे कार, व्हिस्की, चिकित्सा उपकरण

तीसरी खबर से खुश हो सकते हैं. भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की घोषणा की. इस समझौते के बाद अब ब्रिटिश स्कॉच व्हिस्की और कारों की कीमत भारत में कम हो जाएगी. इसके अलावा, भारत से जाने वाले वस्त्र और चमड़े के उत्पादों पर सीमा शुल्क घटाया जाएगा. इस समझौते की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टार्मर ने की. इस समझौते के तहत, भारत ब्रिटिश व्हिस्की और शराब पर शुल्क 150 से घटाकर 75 फीसदी करेगा और 10वें वर्ष तक इसे 40 फीसदी तक घटा दिया जाएगा. ऑटोमोबाइल पर शुल्क 100 से घटाकर 10 फीसदी कर दिया जाएगा, लेकिन यह एक तय कोटे के तहत होगा. इस समझौते में चिकित्सा उपकरणों, उन्नत मशीनरी और मेमने के मांस सहित कई उत्पादों पर भी शुल्क में कमी की जाएगी.

ट्रंप का दावा, भारत ने अमेरिका पर लगने वाले सभी टैरिफ हटाए

दिन की चौथी खबर ट्रंप के ‘टैरिफ बम. की. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका पर लगने वाले सभी टैरिफ हटा लिए हैं. भारत में अमेरिका के सामान पर कोई टैरिफ नहीं है. डोनाल्‍ड ट्रंप का बयान ऐसे वक्‍त में आया है जब दोनों देशों के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत चल रही है. हालांकि इसे लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से भी इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है.

बारिश की बाधाओं के बीच रोमांचक मुकाबले में जीती गुजरात टीम

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के इस सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए मुंबई इंडियंस को हरा दिया. बारिश के बीच मैच लगातार उतार-चढ़ाव से गुजरा. मुंबई ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 155 रन बनाए. जवाब में बारिश से कई बार मैच रुका और आखिरकार आधी रात के बाद एक ओवर कम करके गुजरात को 19 ओवर में जीत के लिए 147 का लक्ष्य मिला. आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी 15 रन बनाकर गुजरात ने मैच जीत लिया.