खेती किस्मत का नहीं, मेहनत और समझदारी का काम है. लेकिन कई बार तेज बारिश, सूखा या ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाएं पूरी फसल खराब कर देती हैं. ऐसे में अगर फसल का बीमा कराया गया हो तो नुकसान की भरपाई मिल सकती है. इसी वजह से सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की है. इस योजना के तहत कई सरकारी और निजी कंपनियां किसानों को फसल बीमा देती हैं. अगर आप किसान हैं तो ये जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है.
ये कंपनियां दे रही हैं किसानों को फसल बीमा की सुविधा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भारत सरकार किसानों को प्राकृतिक आपदाओं और फसल नुकसान से सुरक्षा देने के लिए कई बीमा कंपनियों के साथ काम करती है. भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, इस योजना में शामिल प्रमुख कंपनियां हैं, चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस, रिलायंस जनरल, बजाज आलियांज, फ्यूचर जेनेराली, एचडीएफसी एर्गो, इफको टोकियो, यूनिवर्सल सोम्पो, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, टाटा एआईजी, एसबीआई जनरल और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी. ये कंपनियां देशभर में किसानों को बीमा की सुविधा देती हैं, जिससे खराब मौसम या अन्य कारणों से फसल बर्बाद होने पर उन्हें आर्थिक मदद मिल सके.
आवेदन से स्टेटस तक पूरी जानकारी
किसान पीएम फसल बीमा योजना के तहत आवेदन के लिए बैंक, बीमा कंपनी या इंश्योरेंस एजेंसी से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन भरते समय सभी आवश्यक दस्तावेजों जैसे कि जमीन के कागजात, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और फसल की जानकारी सही-सही जमा करना जरूरी होता है. फॉर्म जमा करने के बाद किसान को एक एप्लीकेशन आईडी (Application ID) मिलेगी, जिसे संभाल कर रखना चाहिए क्योंकि इसी से वे अपने आवेदन की स्थिति जान पाएंगे.
इसके अलावा किसान कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की सहायता भी ले सकते हैं. यहां किसान अपने नजदीकी CSC या VLE (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर) के पास जाकर आवेदन भरवा सकते हैं. यह सेवा खासकर उन किसानों के लिए फायदेमंद है जिन्हें ऑनलाइन आवेदन भरने में कठिनाई होती है.
कम प्रीमियम में पूरी फसल की सुरक्षा
पीएम फसल बीमा योजना किसानों को न्यूनतम 2 से 5 फीसदी प्रीमियम देकर बीमा लेने का अवसर देती है जबकि बाकी का पैसा केंद्र और राज्य सरकार मिलकर वहन करती हैं. पूर्वोत्तर राज्यों, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में सरकार पूरा प्रीमियम देती है. योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं, कीट-प्रकोप, ओलावृष्टि, लैंडस्लाइड जैसे जोखिमों से फसल की सुरक्षा होती है. देखा जाए तो पीएम फसल बीमा योजना (PMFBY) किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है जो प्राकृतिक आपदाओं और फसल नुकसान से उनकी आमदनी की सुरक्षा करता है.