Mini Rotavator Machine: खेती में समय और मेहनत दोनों बहुत कीमती होते हैं. खासकर जब बात जुताई की हो, तो किसान चाहता है कि काम तेजी से हो और लागत कम आए. साथ ही कम समय में खेत पूरी तरह तैयार हो जाए. ऐसे में एक छोटी सी मशीन आजकल किसानों की पहली पसंद बन रही है, जिसका नाम है मिनी रोटावेटर. जिन किसानों ने इसका इस्तेमाल किया, अब वे दूसरों को यही सलाह दे रहे हैं कि ऐसी मशीन खेत में पहले ही आ जानी चाहिए थी.
मिनटों में तैयार करता है खेत
मिनी रोटावेटर एक ऐसी मशीन है जो किसी भी तरह की मिट्टी में शानदार तरीके से काम करती है. चाहे वो काली मिट्टी हो, दोमट हो या फिर रेतीली. इसकी खासियत है कि यह मिट्टी को बेहद बारीकी से जोतता है, जिससे खेत तुरंत बीज बोने के लिए तैयार हो जाता है. सबसे अच्छी बात यह है कि यह मशीन 125 मिमी से लेकर 1500 मिमी तक की गहराई में जुताई करने में सक्षम है. ऐसे में खेत की तैयारी न केवल तेज होती है, बल्कि पहले से कहीं बेहतर भी होती है.
छोटे किसानों के लिए फायदेमंद सौदा
मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, छोटे खेतों के लिए यह मशीन बहुत बढ़िया है. क्योंकि यह हल्की है, चलाने में आसान है और कीमत भी ज्यादा नहीं है. बाजार में इस मशीन की कीमत 10 हजार रुपये से शुरू होकर 1.5 लाख रुपये तक होती है. इससे खेत जल्दी तैयार होता है और ईंधन की बचत भी होती है.
समय और डीजल की बचत
मिनी रोटावेटर की सबसे बड़ी खासियत है कि ये परंपरागत जुताई के मुकाबले 15 से 35 फीसदी तक डीजल की बचत करता है. इसके साथ ही खेत की जुताई का काम जल्दी और आसान हो जाता है, जिससे किसान समय पर बुवाई शुरू कर पाते हैं. कम डीजल, कम मेहनत और जल्दी काम, यही वजह है कि किसान इसे खेती का सबसे अच्छा साथी मान रहे हैं.
खेत की सफाई में माहिर है यह मशीन
बरसात के बाद खेतों में नमी ज्यादा होती है और गर्मियों में मिट्टी सूखकर सख्त हो जाती है. ऐसे में कई बार जुताई करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन मिनी रोटावेटर इन दोनों हालातों में शानदार तरीके से काम करता है. इससे खेत की तैयारी कभी नहीं रुकती. यही नहीं, यह मशीन कटाई के बाद बचे फसल अवशेष को भी आसानी से साफ कर देती है. इससे खेत अगली बुवाई के लिए पूरी तरह तैयार हो जाता है और किसानों का समय और मेहनत दोनों बचते हैं.
सही गहराई में बीज और बेहतर अंकुरण
मिनी रोटावेटर से जुताई के बाद खेत एकदम समतल और भुरभुरा हो जाता है, जिससे बीज बोना आसान हो जाता है. बीज सही गहराई में गिरते हैं और तेजी से अंकुरित होते हैं. इससे पौधों की ग्रोथ बेहतर होती है और पैदावार में भी अच्छा इजाफा होता है. यही कारण है कि कई किसान अब इसे खेती में जरूरी मशीन मानने लगे हैं.
कम मेहनत और ज्यादा मुनाफा देने वाली मशीन
मिनी रोटावेटर बिल्कुल बड़े रोटावेटर की तरह ही काम करता है. हालांकि, यह आकार में छोटी होती है, इसका वजन भी कम होता है और यह कम पावर वाले ट्रैक्टर या पावर टिलर से भी आसानी से चल जाता है. खास बात ये कि छोटे और सीमांत किसानों के लिए यह मशीन किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि ये सस्ती भी है और चलाने में भी आसान. यही वजह है कि किसानों की पसंद बन गई है.