चक्रवाती हवा के बहाव से आज भी तेज आंधी-बारिश की संभावना, जानिए दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 6 से 11 मई तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

नई दिल्ली | Published: 6 May, 2025 | 07:13 AM

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देशभर के लिए आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति का पूर्वानुमान जारी किया है. देश के कई हिस्सों में तेज बारिश, ओलावृष्टि, आंधी और गर्मी के उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती परिसंचरण और गर्त रेखाओं के असर से मौसम कई राज्यों में बदला-बदला रहेगा. आइए जानते हैं कि किस इलाके में कैसा मौसम रहेगा.

उत्तर-पश्चिम भारत: बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का असर

उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 6 से 11 मई तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. कुछ इलाकों में बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने का भी अंदेशा है. 6 मई को हिमाचल, उत्तराखंड और पंजाब-हरियाणा के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हो सकती है. उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है. राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में 6 से 9 मई तक धूल भरी आंधी चल सकती है.

पश्चिम भारत: तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश

गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 6 से 9 मई तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज और बिजली के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी.गुजरात में कुछ जगहों पर 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और भारी बारिश की संभावना है. 6 और 7 मई को महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में ओले पड़ सकते हैं.

मध्य और पूर्वी भारत: आंधी, ओलावृष्टि और तापमान में बढ़ोतरी

बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में 7 मई तक तेज हवाएं चलने का अनुमान है. 6 मई को मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में तेज आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है.

दक्षिण भारत: गरज-चमक और बारिश का दौर जारी रहेगा

तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल और पुडुचेरी में अगले 7 दिनों तक बादलों का डेरा रहेगा. हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं चल सकती हैं. 6 मई को तेलंगाना में ओलावृष्टि हो सकती है, वहीं आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में तेज आंधी चलने की संभावना जताई गई है. तमिलनाडु और केरल में 6 से 9 मई के बीच भारी बारिश हो सकती है.

पूर्वोत्तर भारत: बारिश बनी रहेगी, कुछ जगह भारी बरसात

अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत यानी असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश समेत अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी. 6 से 8 मई के बीच अरुणाचल, असम और मेघालय में कुछ जगह भारी बारिश हो सकती है.

तापमान की स्थिति

  • उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले 4 दिनों तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
  • पूर्वी भारत में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
  • पश्चिम भारत में तापमान 3 से 5 डिग्री तक गिर सकता है.
  • गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 8 से 11 मई के बीच गर्म और आर्द्र मौसम बने रहने की चेतावनी जारी की गई है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम: बादल, बारिश और ठंडी हवाएं

6 मई 2025 को दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश और गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार 30 से 50 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है. अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 से 24 डिग्री रहने की संभावना है, जो सामान्य से कम रहेगा. 7 मई 2025 को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हो सकती है. हवाएं 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. तापमान 33 से 35 डिग्री तक रह सकता है.