Today’s Top 5 News: भारत ने रोका चिनाब का पानी, फिरोजपुर में सेना ने किया ब्लैकआउट

top five news today : हर रोज की तरह एक बार फिर किसान इंडिया के पाठकों के लिए हम लेकर आए हैं दिन की पांच खबरें. भारत-पाकिस्तान रिश्तों के तनाव से जुड़ी खबरों के अलावा भी आपके लिए काफी कुछ है...

नई दिल्ली | Published: 5 May, 2025 | 12:40 AM

पिछले काफी दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की खबरें ही टॉप फाइव में हैं. रविवार को इस मामले में जो कुछ हुआ, वो हम पहली खबर में आपको बता रहे हैं. सबसे पहले तो भारत ने चिनाब का पानी रोक दिया. जम्मू के रामबन में बने बागलिहार बांध से चिनाब का पानी रोका गया है. वहीं कश्मीर में किशनगंगा बांध के जरिए झेलम नदी का पानी रोकने की प्लानिंग चल रही है. पंजाब के फिरोजपुर में सेना ने कैंट और सीमा के आसपास के गांवों में ब्लैकआउट किया. बिजली काटी गई और 30 मिनट तक पूरे इलाके में अंधेरा रखा गया. इसे सुरक्षा ड्रिल माना जाता है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देशवासी जो चाहते हैं, वो निश्चित रूप से होगा.

यूपी की सरकारी बिल्डिंग के पेंट में इस्तेमाल होगा गाय का गोबर

दिन की दूसरी खबर में खेती किसानी या यूं कहें कि पशुपालन का कुछ हिस्सा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की सरकारी इमारतों के लिए गाय का गोबर युक्त नेचुरल पेंट इस्तेमाल किया जाए. उन्होंने डेयरी सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तमाल करने की बात भी कही. पशुपालन विभाग की रिव्यू मीटिंग में योगी आदित्यनाथ ने यह भी सुझआव दिया कि संस्थानों में गाय आधारित उत्पाद बनाने की स्पर्धाएं आयोजित की जाएं, इससे सेक्टर को बेहतर करने में मदद मिलेगी.

बाढ़ में बहीं 150 भेड़ बकरियां, गेहूं को लेकर भी भारी नुकसान

ऑरेंज अलर्ट के बीच रविवार को हिमाचल प्रदेश में कई जगह बारिशअंधड़ के साथ ओलावृष्टि हुई. चंबा जिले में बाढ़ की वजह से 150 भेड़बकरियां नाले में बह गईं. रामपुर के कोटगढ़ और कुमारसैन में शनिवार रात को ओले पड़ने की वजह से किसानों और बागवानों की मेहनत पर पानी फिर गया. सोलन में दोपहर बाद बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. जहां कम बारिश कम हुई, वहां इसे बारिश टमाटर, शिमला मिर्च, गोभी के लिए संजीवनी बताया जा रहा है. लेकिन गेहू्ं का बड़ा नुकसान है. पहाड़ी क्षेत्रों में चल रही गेहूं की कटाई प्रभावित हुई है.

पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया कदम, लखनऊ को दी मात

अर्शदीप सिंह और अजमतुल्लाह उमरजई की घातक गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) को 37 रन से हराकर सत्र की सातवीं जीत दर्ज की. धर्मशाला में खेले गए आईपीएल के मैच में पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह की 91 और कप्तान श्रेयस अय्यर की 45 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 236 रन बनाए. यलखनऊ की टीम सात विकेट खोकर सिर्फ 199 रन ही बना सकी. 11 में से सात मुकाबले जीत चुकी पंजाब अंक तालिका में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई. लखनऊ दस अंक के साथ सातवें पायदान पर है. शीर्ष पर 16 अंकों के साथ आरसीबी है. दिन के एक और मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स पर एक रन की रोमांचक जीत दर्ज की. कोलकाता नाइटराइडर्स के 11 अंक हो गए हैं और टीम छठे स्थान पर है. राजस्थान के छह अंक हैं.

हिट हुई अजय देवगन की फिल्म, चार दिन में कमाए 65 करोड़

अजय देवगन की फिल्म रेड 2 को बॉक्स ऑफिस पर हिट माना जा रहा है. फिल्म अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर चुकी है. आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने चौथे दिन लगभग 15.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रेड 2’ अब तक 65.06 करोड़ रुपये कमा चुकी है. पहले दिन फिल्म ने 19.25 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी. अजय देवगन की फिल्म के साथ ही कुछ और फिल्में भी थिएटर में इस हफ्ते रिलीज हुईं, जिनमें संजय दत्त की ‘द भूतनी’ और दक्षिण भारतीय भाषाओं की दो फिल्में ‘हिट’ और ‘रेट्रो’ शामिल हैं. तीनों का प्रदर्शन कोई खास नहीं है.

Topics: