Amrit Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के नगांव जिले में बड़ी महत्वाकांक्षी परियोजना काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमि पूजन किया. इस परियोजना की कुल लागत 6,957 करोड़ रुपये है और इसे बनाकर न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी बल्कि वन्यजीवों की सुरक्षा और ईको-टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा.
इस मौके पर पीएम मोदी ने 2 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेनें लंबी दूरी के यात्रियों के लिए नई सुविधा लेकर आएंगी और सफर को अधिक आरामदायक बनाएंगी. यह कार्यक्रम असम में पीएम मोदी की दो दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन आयोजित किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री गुवाहाटी से कलियाबोर पहुंचे और परियोजना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने इस अवसर पर परियोजना के महत्व को समझा और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली.
काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्देश्य
अधिकारियों के मुताबिक, यह परियोजना काजीरंगा नेशनल पार्क और बाघ अभ्यारण्य के पास जानवरों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करेगी. साथ ही, राष्ट्रीय राजमार्ग-715 पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और ईको-टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा. इस परियोजना से स्थानीय लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर भी बनेंगे, जिससे इलाके की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर 34.45 किलोमीटर लंबा होगा और पूरी तरह से वन्यजीव-अनुकूल डिजाइन किया गया है. इसके साथ ही जखलाबंधा और बोकाखत में बाईपास बनाए जाएंगे. यह परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-715 के कलियाबोर-नुमलिगढ़ खंड को चौड़ा करने के काम का भी हिस्सा है. पीएम मोदी ने इस अवसर पर कॉरिडोर का मॉडल देखा और इसकी महत्ता को समझा.
#WATCH | Kaliabor, Assam | PM Narendra Modi lays the foundation stone of the Kaziranga Elevated Corridor Project (4-Laning of Kaliabor-Numaligarh section of NH-715), worth over ₹6,950 Crore.
The 86 km long Kaziranga Elevated Corridor project is an environmentally conscious… pic.twitter.com/crcT5ypIHO
— ANI (@ANI) January 18, 2026
लंबी दूरी की नई सुविधा
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर डिब्रूगढ़-गोमती नगर और कामाख्या-रोहतक रूट पर चलने वाली दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई. अधिकारियों के अनुसार ये ट्रेनें असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के बीच लंबी दूरी की यात्रा को आसान बनाएंगी. इससे यात्रियों का समय बचेगा, और उन्हें आधुनिक सुविधाओं के साथ आरामदायक सफर मिलेगा.
स्थानीय लोगों और पर्यावरण को होगा फायदा
पीएम मोदी ने एक पोस्ट में कहा कि यह परियोजना मानसून के दौरान वन्यजीवों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देगी. यह कॉरिडोर न सिर्फ पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि जानवरों और पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा में भी मदद करेगा. अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र में ट्रैफिक कम होगा, सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और स्थानीय रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.
विकास और पर्यटन में नया आयाम
काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर और नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ असम के विकास और पर्यटन क्षेत्र के लिए बड़ा कदम है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह परियोजना न सिर्फ क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी, बल्कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर और आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.