Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खाद आपूर्ति पर बात करते हुए किसानों को आश्वासन दिया कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है. उन्होंने ये भी कहा कि उनके लिए किसानों के हितों की रक्षा करना पहली प्राथमिकता है. अगर प्रदेश में कहीं भी खाद को लेकर कोई समस्या है तो सरकार तुरंत उसके समाधान के प्रयास करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के दौरान आम जनता से स्वदेशी अपनाने की भी अपील की ताकि देश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार हो सके.
मिनिस्ट्री कर रही अपना काम
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि प्रदेश में खाद की मांग के अनुसार फर्टीलाइजर मिनिस्ट्री लगातार खाद आपूर्ति की कोशिशों में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि वैसे तो केंद्र सरकार और फर्टीलाइजन मिनिस्ट्री से अलग है, लेकिन लगातार आने वाली खाद से जुड़ी समस्याओं के चलते सरकार फर्टीलाइजर मिनिस्ट्री से बात कर प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में खाद आपूर्ति को लेकर जरूरी कदम उठाए जाएंगे. ताकि किसानों को सही समय पर उनकी जरूरत के हिसाब से खाद उपलब्ध कराई जा सके.
सतना पहुंची 1500 मीट्रिक टन खाद
उन्होंने सतना जिले की बात करते हुए बताया कि पिछले साल जिले में 23 हजार 585 मीट्रिक टन यूरिया की खपत हुई थी. जबकि इस साल जिले में 27 हजार 700 मीट्रिक टन यूरिया आ चुकी हैं. उन्होंने बताया कि, धान की फसल में यूरिया की जरूरत ज्यादा पड़ती है, ऐसी स्थिति में केंद्रीय कृषि मंत्री ने जिला प्रशासन और फर्टीलाइजर मिनिस्ट्री से खाद आपूर्ति को लेकर चर्चा की है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार लगातार जरूरी कदम उठाती रहेगी. कृषि मंत्री ने बाताया कि मिनिस्ट्री से बात करने पर जानकारी हुई कि जिले में हाल ही में 1500 मीट्रिक टन खाद पहुंचाई गई है.
लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री ने आम जनता को स्वदेशी अपनाने और एक राष्ट्र एक चुनाव का संकल्प दिलाते हुए कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि हम स्वदेशी अपनाएं. ताकि दुनिया भर में हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हो और हमारे लोगों को रोजगार मिले. उन्होंने बताया कि अपने देश में बनी चीजें खरीदने से अपने लोगों को रोजगार मिलेगा, जो कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम योगदान देगी. कृषि मंत्री ने आगे कहा कि आज दुनिया में ऐसी बहुत सी ताकतें हैं जो हमें दबाना चाहती हैं लेकिन हम कोशिशें सफल नहीं होने देंगे. हम उन्हें बता देंगे कि हम दबे हुए नहीं है.