Today’s Top 5 News: भारत ने पाकिस्तान से किसी भी तरह के आयात पर लगाई रोक

Top 5 news today - पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव से जुड़ी खबरें लगातार सुर्खियों में रही हैं. शनिवार को दिन भी अलग नहीं था. इनके अलावा कुछ और खास खबरें किसान इंडिया के पाठकों के लिए...

नई दिल्ली | Published: 4 May, 2025 | 12:26 AM

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. इस बीच भारत ने पाकिस्तान से किसी भी डायरेक्ट या इनडायरेक्ट आयात पर रोक लगा दी है. भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तान जहाज को आने की इजाजत भी नहीं होगी. कॉमर्स मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा और नीतियों के मद्देनजर यह फैसला किया गया है. किसी भी स्थिति में आयात की अनुमति नहीं होगी. किसी आपात स्थिति में भारत सरकार की इजाजत के बाद ही इस फैसले का उल्लंघन किया जा सकता है. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसे बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है, इसकी रेंज करीब 450 किलोमीटर है.

सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तानी रेंजर को किया गिरफ्तार

सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने श्रीगंगानगर में भारतपाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी रेंजर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी रेंजर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. वह बॉर्डर क्रॉस कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था, तभी भारतीय जवानों ने उसे पकड़ लिया. हालांकि इस बारे में किसी भी अफसर ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है, लेकिन स्‍थानीय सोशल मीडिया सर्किट में इसको लेकर तमाम चर्चाएं सामने आई हैं. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पाकिस्तानी रेंजर किस मकसद से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था.

फारूक अब्दुल्ला का बयान, बगैर लोकल सपोर्ट के नहीं हो सकता हमला

जम्मूकश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘पहलगाम आतंकी हमला लोकल सपोर्ट के बिना नहीं हो सकता, क्योंकि आतंकवादी वहां कैसे आए, ये सवाल आज भी बना हुआ है. उन्होंने कहा कि किसी लोकल ने उनकी मदद तो जरूर की है. अब्दुल्ला के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा कि फारूक अब्दुल्ला का ऐसा बयान देश के बाकी हिस्सों में रह रहे कश्मीरी लोगों के लिए खतरा बन सकता है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता होने के नाते उन्हें ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान से बचना चाहिए. इससे कुछ मीडिया चैनलों को कश्मीरियों और मुस्लिमों को बदनाम करने का मौका मिल जाएगा।

दो हफ्ते से कम समय में सात हजार रुपए नीचे गिरा सोना

दिन की चौथी खबर सोना चांदी के दाम को लेकर. 15 दिन भी नहीं हुआ, जब सोना अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था. 22 अप्रैल को सोने के दाम 99,358 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए थे. अब कीमतों में रिकॉर्ड हाई से करीब 7000 रुपये की गिरावट आ चुकी है. अमेरिकाचीन ट्रेड वॉर टेंशन कम होने और सुरक्षित निवेश के रूप में गोल्ड डिमांड में कमी के कारण सोने की कीमतें लगातार दूसरे सप्ताह दबाव में रहीं. एमसीएक्स पर सोने का भाव शुक्रवार को 92,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. हालांकि, वीकेंड सेशन में MCX पर सोने की कीमतों में उछाल आया और 92,055 रुपये प्रति 10 ग्राम के साप्ताहिक निचले स्तर को छूने के बाद सोना 93,000 रुपये के करीब बंद हुआ.

फिर हारी धोनी की सीएसके, प्लेऑफ के और करीब आरसीबी

चेन्नई सुपर किंग्स की हार का सिलसिला थम नहीं रहा है. लगभग जीता हुआ मैच उसने गंवा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL के इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स पर दो रन की रोमांचक जीत हासिल की. बैंगलुरु टीम 16 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई. चेन्नई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 214 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन ही बना सकी. रवींद्र जडेजा ने 45 बॉल पर 77 और आयुष म्हात्रे ने 48 बॉल पर 94 रनों की पारी खेली. लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट लिए. इससे पहले, बेंगलुरु की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद पर सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई. उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए.

Topics: