Shardiya Navratri: शारदीय नवरात्रि में श्रद्धालु माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना करते हैं. इन नौ दिनों में उपासना और व्रत रखने से जीवन में साहस, शक्ति, सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.
Kalash Sthapana: नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना और जौ बोने की परंपरा से होती है. जौ को अंकुरित करने का उद्देश्य घर में खुशहाली, आर्थिक स्थिरता और नई शुरुआत का शुभ संकेत सुनिश्चित करना है.
Jau Significance: जौ अनाज का पहला रूप माना जाता है. यदि यह ठीक तरह से अंकुरित होता है, तो यह परिवार में समृद्धि, खुशहाली और घर के सभी सदस्यों के लिए मंगलकारी परिणाम लाता है.
Navratri 2025: पुराणों के अनुसार असुरों का वध करने के बाद जब पृथ्वी फिर से हरी-भरी हुई, सबसे पहले जौ उगे. इसे उर्वरता, जीवनदायिनी शक्ति और हरित समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
Navratri Signifaicance: कथा अनुसार सृष्टि के आरंभ में ब्रह्मा जी ने सबसे पहले जौ को जन्म दिया. यही कारण है कि नवरात्रि में जौ बोना नई शुरुआत, जीवन में प्रगति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होता है.
Shardiya Navratri Ghatsthapana: नवरात्रि के पहले दिन मिट्टी के पात्र में स्वच्छ मिट्टी डालकर जौ बोए जाते हैं और नौ दिनों तक नियमित जल अर्पित किया जाता है. जौ की तेजी से अंकुरित होने को परिवार के लिए शुभ और लाभकारी माना जाता है.