ना स्मार्टफोन, ना ट्यूशन, फिर भी किसान-मजदूर के बच्चों ने यूपी बोर्ड में मारी बाजी

आज हम आपको मिलवा रहे हैं ऐसे ही कुछ होनहार बच्चों से, जिनके माता-पिता किसान या मजदूरी जैसे साधारण लेकिन सम्मानजनक काम से जुड़े हैं और जिनके संघर्ष ने सफलता की एक नई मिसाल कायम की है.

Kisan India
नई दिल्ली | Updated On: 25 Apr, 2025 | 03:26 PM

कभी खेतों में पिता के साथ काम करने वाले हाथों ने किताबों से दोस्ती की, तो किसी ने दिहाड़ी मजदूर पिता की थकी आंखों में अपने उज्जवल कल का सपना देखा. न कोई महंगी कोचिंग, न स्मार्टफोन की सुविधा, लेकिन आत्मविश्वास और पढ़ाई के प्रति सच्ची लगन ने वो कर दिखाया, जो बड़े-बड़े संसाधनों के बीच भी सबके बस की बात नहीं.

आज हम आपको मिलवा रहे हैं ऐसे ही कुछ होनहार बच्चों से, जिनके माता-पिता किसान या मजदूरी जैसे साधारण लेकिन सम्मानजनक काम से जुड़े हैं और जिनके संघर्ष ने सफलता की एक नई मिसाल कायम की है.

महक जायसवाल

प्रयागराज की रहने वाली महक जायसवाल ने 97.20 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में 12वीं में पहला स्थान प्राप्त किया है. उनकी यह सफलता इसलिए और खास हो जाती है क्योंकि महक के पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं. महक रोजाना 8 से 10 घंटे सेल्फ स्टडी करती थीं. उनका कहना है कि पढ़ाई कै दौरान उन्होंने मोबाइल से दूरी बनाकर रखी और अपने शिक्षकों की हर सलाह को गंभीरता से लिया.

मोहिनी

इटावा के जगसौरा गांव की रहने वाली मोहिनी ने 96.40 प्रतिशत अंक हासिल कर इंटरमीडिएट की मेरिट सूची में तीसरा स्थान पाया है. मोहिनी के पिता धर्मेंद्र सिंह किसान हैं, और मां मीना देवी एक गृहणी. मोहिनी बताती हैं कि वह दिल्ली जाकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हैं. वह रोजाना 10 घंटे पढ़ाई करती हैं. रिजल्ट आने के बाद पूरा गांव खुशी से झूम उठा. साथ ही रिश्तेदारों-पड़ोसियों ने मिठाइयां बांटीं और मोहिनी को बधाई दी.

चांदनी

औरैया के ऐरवाकटरा गांव की रहने वाली चांदनी राठौर ने 96.67 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप टेन में आठवीं रैंक प्राप्त की है. चांदनी का सपना भी सिविल सर्विस में जाने का है. चांदनी के पिता राम निवास किसान हैं और मां सुमन राठौर गृहिणी. उसने मोबाइल से दूर रहकर खुद को किताबों में डूबो दिया. वह कहती हैं “मैं हर दिन 6 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी और स्कूल में पढ़ाया गया हर विषय घर आकर दोहराती थी.

यूपी बोर्ड टॉपर

यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर्स 2025 की सूची

1 महक जायसवाल-97.20%
2 साक्षी-96.80%
2 आदर्श यादव-96.80%
2 अनुष्का सिंह-96.80%
2 शिवानी सिंह-96.80%
3 मोहिनी-96.40%

यूपी बोर्ड टॉपर

यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर्स 2025 की सूची

1 यश प्रताप सिंह-97.83%
2 अंशी-97.67%
2 अभिषेक कुमार यादव-97.67%
3 रितु गर्ग-97.50%
3 अर्पित वर्मा-97.50%
3 सिमरन गुप्ता-97.50%

जब सपनों को पंख देती है मेहनत

इस साल की यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे एक बार फिर यह साबित करते हैं कि गरीबी, संसाधनों की कमी या मुश्किल हालात, कुछ भी उन बच्चों को रोक नहीं सकता जिनके इरादे मजबूत होते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 25 Apr, 2025 | 03:21 PM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.