उत्तर प्रदेश में आज हरियाली का पर्व, एक दिन में लगेंगे 37 करोड़ पौधे

उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक इस पर्यावरणीय पहल से जुड़े. इस साल कुल 52.43 करोड़ पौधे तैयार किए गए हैं, जिनमें से 37 करोड़ आज लगाए जा रहे हैं.

नई दिल्ली | Published: 9 Jul, 2025 | 09:19 AM

उत्तर प्रदेश आज इतिहास रचने जा रहा है. 9 जुलाई 2025 को पूरे प्रदेश में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत 37 करोड़ पौधे रोपे जा रहे हैं. ये सिर्फ पौधे नहीं, बल्कि मां के प्रति सम्मान और धरती को हरा-भरा करने का संकल्प हैं. इस महाअभियान की अगुवाई खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं, जो अयोध्या में सरयू किनारे पौधरोपण कर शुरुआत करेंगे.

पौधरोपण का ये अभियान क्यों है खास?

उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक इस पर्यावरणीय पहल से जुड़े. इस साल कुल 52.43 करोड़ पौधे तैयार किए गए हैं, जिनमें से 37 करोड़ आज लगाए जा रहे हैं. अभियान में प्रदेश के सभी मंत्री, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र, स्वयंसेवी संगठन और आमजन भाग ले रहे हैं. लखनऊ मंडल में सबसे अधिक पौधे लगाए जाएंगे, जबकि पूरे प्रदेश में 26 विभाग मिलकर इसे सफल बनाएंगे.

आज ये नेता कहां करेंगे पौधरोपण?

  • सीएम योगी आदित्यनाथ: अयोध्या और आजमगढ़
  • राज्यपाल आनंदीबेन पटेल: बाराबंकी
  • उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य: मेरठ
  • उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक: लखनऊ
  • वन मंत्री अरुण सक्सेना: अयोध्या और आजमगढ़

पौधों की सुरक्षा होगी पक्की

पौधे लगाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है उन्हें जिंदा रखना. इसके लिए राज्य सरकार CSR (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड का इस्तेमाल करेगी. बैंकों और निजी कंपनियों को रोपण क्षेत्र गोद लेने के लिए कहा गया है. वे पौधों की सिंचाई, देखभाल और सुरक्षा के संसाधन उपलब्ध कराएंगे.

हर नागरिक बन सकता है इस अभियान का हिस्सा

फोटो अपलोड करें: आप upforest.gov.in या upfd.in पर जाकर या क्यूआर कोड स्कैन कर पौधरोपण की अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं.

प्रगति देखें लाइव: पौधरोपण की जिलेवार प्रगति आप इस लिंक पर देख सकते हैं – pmsupfd.org/plantingprogress.html

आधा दिन सिर्फ हरियाली के नाम

सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और संस्थाओं को आज आधे दिन तक सिर्फ पौधरोपण के लिए समर्पित रखा गया है. हर हाथ में पौधा, हर दिल में संकल्प-यही है आज का उत्तर प्रदेश.