तेलंगाना में यूरिया संकट होगा खत्म, CM रेवंत रेड्डी ने जेपी नड्डा से की मुलाकात.. की ये मांग

तेलंगाना में यूरिया की भारी कमी को लेकर मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने केंद्र से समय पर और पर्याप्त आपूर्ति की मांग की है. उन्होंने कहा कि जुलाई के लिए तय यूरिया का अब तक आधा ही मिला है. उर्वरक की कमी से धान की बुवाई पर असर पड़ सकता है.

Kisan India
नोएडा | Published: 9 Jul, 2025 | 07:01 AM

Urea crisis: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि इस मॉनसून सीजन के दौरान प्रदेश में यूरिया की भारी किल्लत है. इसलिए किसानों की जरूरतों को देखते हुए राज्य को समय पर और भरपूर मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराया जाए. सीएम रेड्डी ने कहा कि फिलहाल यूरिया की सप्लाई कम होने से परेशानी हो रही है.

यूरिया की कमी पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल से जून के बीच तेलंगाना को सिर्फ 3.07 लाख मीट्रिक टन यूरिया ही मिला. जबकि प्रदेश में खरीफ फसल की बुआई चरम पर है. उन्होंने कहा कि राज्य को अभी करीब 5 लाख मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत थी. यदि समय पर सप्लाई नहीं हुई तो फसल बुवाई पर असर पड़ेगा. खास कर धान किसान सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे.

29,000 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित

मुख्यमंत्री ने कहा कि जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण सिंचाई परियोजनाओं में पानी पहुंच चुका है और राज्यभर में खेती जोरों पर है. ऐसे में अगर उर्वरक आपूर्ति में और देरी हुई, तो इसका सीधा असर किसानों पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र ने जुलाई महीने के लिए 63,000 मीट्रिक टन देश में बना यूरिया और 97,000 मीट्रिक टन आयातित यूरिया आवंटित किया है. लेकिन अभी तक तेलंगाना को सिर्फ 29,000 मीट्रिक टन यूरिया ही मिला है. उन्होंने मांग की कि राज्य में यूरिया की कमी न हो, इसके लिए देशी यूरिया का कोटा बढ़ाया जाए. साथ ही सीएम ने रेलवे रेक की संख्या बढ़ाने की भी अपील की, ताकि यूरिया की आपूर्ति में बाधा न आए. क्योंकि फिलहाल रेल रेक की उपलब्धता भी कम है.

ये नेता भी मौजूद

राज्य सरकार के सलाहकार एपी जितेन्दर रेड्डी, सांसद मल्लू रवि और चामला किरण कुमार रेड्डी, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव अजीत रेड्डी, कृषि सचिव रघुनंदन राव और केंद्रीय योजनाओं के समन्वय सचिव गौरव उप्पल भी इस बैठक में मौजूद थे. इसके बाद मुख्यमंत्री के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की.

कृषि मंत्री तुम्मला नागेश्वर राव ने लिखा था पत्र

बता दें कि बीते दिनों तेलंगाना के कृषि मंत्री तुम्मला नागेश्वर राव ने इस संकट को लेकर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, जी किशन रेड्डी और बंडी संजय कुमार को पत्र लिखा था. उन्होंने तुरंत यूरिया आवंटित करने की मांग की थी. अपने पत्र में उन्होंने जुलाई के लिए तय 0.97 लाख मीट्रिक टन आयातित यूरिया के परिवहन के लिए तुंरत जहाज देने का अनुरोध किया था.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 9 Jul, 2025 | 07:01 AM

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?