Pink Lemonade Blueberry: मीठी ब्लूबेरी घर में उगाने का तरीका क्या है, आसान टिप्स

अगर आप अपने बगीचे में कुछ खास और अलग उगाना चाहते हैं, तो पिंक लेमोनेड ब्लूबेरी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. अपने गुलाबी रंग, मीठे स्वाद और लंबे समय तक फल देने की क्षमता के कारण यह पौधा दुनियाभर के बागवानों को पसंद है.

Kisan India
नोएडा | Published: 19 Apr, 2025 | 09:30 AM
1 / 6पिंक लेमोनेड ब्लूबेरी के पौधे लगाने का समय मार्च से मई के बीच का होता है. आप नर्सरी या बेयर रूट प्लांट लाकर गमले या जमीन में लगा सकते हैं. गड्ढा थोड़ा गहरा और चौड़ा बनाएं, ताकि जड़ें अच्छे से फैल सकें. मिट्टी को हल्के हाथों से दबा दें . 3-4 इंच मोटी जैविक मल्चिंग की परत बिछाएं ताकि नमी बनी रहे.

पिंक लेमोनेड ब्लूबेरी के पौधे लगाने का समय मार्च से मई के बीच का होता है. आप नर्सरी या बेयर रूट प्लांट लाकर गमले या जमीन में लगा सकते हैं. गड्ढा थोड़ा गहरा और चौड़ा बनाएं, ताकि जड़ें अच्छे से फैल सकें. मिट्टी को हल्के हाथों से दबा दें . 3-4 इंच मोटी जैविक मल्चिंग की परत बिछाएं ताकि नमी बनी रहे.

2 / 6पिंक लेमोनेड ब्लूबेरी को धूप वाली जगह में लगाना सबसे अच्छा होता है. इसे कम से कम 6 घंटे की सीधी धूप और अम्लीय मिट्टी की जरूरत होती है. इसके साथ ही मिट्टी का pH लेवल लगभग 6.1 के होना चाहिए.

पिंक लेमोनेड ब्लूबेरी को धूप वाली जगह में लगाना सबसे अच्छा होता है. इसे कम से कम 6 घंटे की सीधी धूप और अम्लीय मिट्टी की जरूरत होती है. इसके साथ ही मिट्टी का pH लेवल लगभग 6.1 के होना चाहिए.

3 / 6पिंक लेमोनेड ब्लूबेरी न सिर्फ मीठे फल देता है, बल्कि इसकी सुंदरता भी किसी सजावटी पौधे से कम नहीं होती. मार्च में पौधे में सिलवरी-नीली पत्तियां आती हैं और ठंड तक रहती हैं. इसके डंठल भी लाल-पीले रंग के होते हैं, जिससे यह और भी आकर्षक लगता है.

पिंक लेमोनेड ब्लूबेरी न सिर्फ मीठे फल देता है, बल्कि इसकी सुंदरता भी किसी सजावटी पौधे से कम नहीं होती. मार्च में पौधे में सिलवरी-नीली पत्तियां आती हैं और ठंड तक रहती हैं. इसके डंठल भी लाल-पीले रंग के होते हैं, जिससे यह और भी आकर्षक लगता है.

4 / 6यह पौधा गर्मी के मध्य से लेकर अक्टूबर तक फल देता है, और खास बात यह है कि सारे फल एक साथ नहीं पकते हैं. आम ब्लूबेरी के मुकाबले इसका स्वाद लगभग दोगुना मीठा होता है, जिससे यह डेजर्ट और गार्निशिंग के लिए परफेक्ट होते हैं.

यह पौधा गर्मी के मध्य से लेकर अक्टूबर तक फल देता है, और खास बात यह है कि सारे फल एक साथ नहीं पकते हैं. आम ब्लूबेरी के मुकाबले इसका स्वाद लगभग दोगुना मीठा होता है, जिससे यह डेजर्ट और गार्निशिंग के लिए परफेक्ट होते हैं.

5 / 6इस पौधे की ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती, लेकिन नमी बनाए रखना जरूरी होता है. खाद के लिए हर साल थोड़ी सी कंपोस्ट देना फायदेमंद होता है. पुराने डंठलों को काटते रहना चाहिए क्योंकि फल दो से तीन साल पुराने डंठलों पर ही आते हैं.

इस पौधे की ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती, लेकिन नमी बनाए रखना जरूरी होता है. खाद के लिए हर साल थोड़ी सी कंपोस्ट देना फायदेमंद होता है. पुराने डंठलों को काटते रहना चाहिए क्योंकि फल दो से तीन साल पुराने डंठलों पर ही आते हैं.

6 / 6पिंक लेमोनेड ब्लूबेरी का पौधा आपके बगीचे में न केवल लुक बढ़ाएगा, बल्कि इससे मिलने वाले गुलाबी और मीठे फल आपको ताजगी का एहसास भी कराएंगे. थोड़ा सा ध्यान और सही तरीका अपनाकर आप भी इस खास किस्म की ब्लूबेरी को घर पर उगा सकते हैं.

पिंक लेमोनेड ब्लूबेरी का पौधा आपके बगीचे में न केवल लुक बढ़ाएगा, बल्कि इससे मिलने वाले गुलाबी और मीठे फल आपको ताजगी का एहसास भी कराएंगे. थोड़ा सा ध्यान और सही तरीका अपनाकर आप भी इस खास किस्म की ब्लूबेरी को घर पर उगा सकते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 19 Apr, 2025 | 09:30 AM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?