चेरी टमाटर उगाने के लिए आपको बड़े खेत या बगीचे की जरूरत नहीं. एक 12–14 इंच के गमले में भी अच्छी फसल मिल सकती है. गमले में पानी निकालने के लिए छेद जरूर हों.
चेरी टमाटर के पौधे को रोजाना कम से कम 5–6 घंटे की सीधी धूप चाहिए. पानी उतना दें जितना मिट्टी हल्की नमी बनाए रख सके. ज्यादा पानी देने से जड़ सड़ सकती है और कम पानी से पौधा कमजोर पड़ सकता है.
मिट्टी में गोबर की खाद, कोकोपीट और थोड़ी रेत मिलाएं ताकि मिट्टी हल्की और पोषक बने. सप्ताह में एक बार तरल जैविक खाद देने से पौधा जल्दी बढ़ेगा और ज्यादा फल देगा.
बीज बोने का सबसे अच्छा समय फरवरी से अप्रैल है, लेकिन साल के अन्य महीनों में भी ट्राई कर सकते हैं. बीज 5–10 दिन में अंकुरित हो जाते हैं और 60–70 दिनों में पौधा फल देने लगता है. एक पौधा लगभग 20–40 छोटे-छोटे चेरी टमाटर दे सकता है.
चेरी टमाटर में विटामिन C, लाइकोपीन और एंटीऑक्सिडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. ये इम्यूनिटी बढ़ाने, त्वचा निखारने और हड्डियों को मजबूत करने में मदद करते हैं. खुद उगाने से आप कीटनाशक और कैमिकल्स से भी बचते हैं, और हमेशा ताजा और हेल्दी टमाटर खा सकते हैं.