ये छोटा सा ड्राई फ्रूट देता है बड़े फायदे, रोज डाइट में करें ऐड, दिल, आंखें और स्किन बन जाएंगी सुपरहेल्दी!

Pistachios Benefits: ड्राई फ्रूट्स में पिस्ता को अक्सर “ग्रीन गोल्ड” कहा जाता है. छोटा-सा यह मेवा स्वाद के साथ सेहत का खजाना छुपाए हुए है. इसमें मौजूद विटामिन, प्रोटीन और एंटीऑक्सिडेंट्स आपकी आंखों से लेकर दिल और त्वचा तक को हेल्दी रखने में मदद करते हैं. सही मात्रा और सही तरीके से खाया जाए तो पिस्ता रोज़ाना की डाइट में एक सुपरफूड साबित हो सकता है.

नोएडा | Published: 31 Aug, 2025 | 03:40 PM
1 / 6पिस्ता सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी सोने पर सुहागा है. इसमें विटामिन B6, प्रोटीन, मिनरल्स, फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर को फिट और ऊर्जावान बनाए रखते हैं.

पिस्ता सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी सोने पर सुहागा है. इसमें विटामिन B6, प्रोटीन, मिनरल्स, फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर को फिट और ऊर्जावान बनाए रखते हैं.

2 / 6पिस्ता में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं. यह हमें कई तरह की बीमारियों, खासकर क्रॉनिक डिज़ीज़ से दूर रखने में मदद करता है.

पिस्ता में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं. यह हमें कई तरह की बीमारियों, खासकर क्रॉनिक डिज़ीज़ से दूर रखने में मदद करता है.

3 / 6इसमें पाए जाने वाले ल्यूटिन और जीएक्सैंथिन जैसे तत्व आंखों की रोशनी बनाए रखने और मोतियाबिंद या उम्र से जुड़ी दृष्टि समस्याओं से बचाने में बेहद असरदार हैं.

इसमें पाए जाने वाले ल्यूटिन और जीएक्सैंथिन जैसे तत्व आंखों की रोशनी बनाए रखने और मोतियाबिंद या उम्र से जुड़ी दृष्टि समस्याओं से बचाने में बेहद असरदार हैं.

4 / 6आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के अनुसार, पिस्ता का नियमित सेवन अनिद्रा, भूख न लगना और वात रोग जैसी दिक्कतों से राहत दिलाता है. यह मानसिक शांति और पाचन तंत्र दोनों को बेहतर बनाता है.

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के अनुसार, पिस्ता का नियमित सेवन अनिद्रा, भूख न लगना और वात रोग जैसी दिक्कतों से राहत दिलाता है. यह मानसिक शांति और पाचन तंत्र दोनों को बेहतर बनाता है.

5 / 6पिस्ता का सेवन हार्ट हेल्थ के लिए बेहद अच्छा माना जाता है. यह खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने और दिल की धड़कन को संतुलित रखने में मदद करता है. साथ ही इसमें मौजूद पोषक तत्व त्वचा को निखारने और हेल्दी ग्लो देने में सहायक हैं.

पिस्ता का सेवन हार्ट हेल्थ के लिए बेहद अच्छा माना जाता है. यह खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने और दिल की धड़कन को संतुलित रखने में मदद करता है. साथ ही इसमें मौजूद पोषक तत्व त्वचा को निखारने और हेल्दी ग्लो देने में सहायक हैं.

6 / 6पिस्ता की तासीर गर्म होती है, इसलिए इसे हमेशा सीमित मात्रा में और सही तरीके से खाना चाहिए. बेहतर होगा कि इसे रातभर पानी में भिगोकर खाएं या फिर मिठाई और व्यंजनों में मिलाकर सेवन करें.

पिस्ता की तासीर गर्म होती है, इसलिए इसे हमेशा सीमित मात्रा में और सही तरीके से खाना चाहिए. बेहतर होगा कि इसे रातभर पानी में भिगोकर खाएं या फिर मिठाई और व्यंजनों में मिलाकर सेवन करें.

Published: 31 Aug, 2025 | 03:40 PM