
High Milk Production: उच्च दूध उत्पादन के लिए सिर्फ नस्ल नहीं, देखभाल भी जरूरी. कुछ गायें प्रतिदिन 25–30 लीटर दूध देती हैं, लेकिन सही पोषण, साफ-सुथरा वातावरण और उचित देखभाल के बिना उत्पादन प्रभावित हो सकता है.

Balanced Diet: संतुलित आहार से बढ़े दूध की मात्रा. गाय को हरा चारा, सूखा भूसा, खली, गुड़, खोपरा और चापड़ जैसे तत्व देना चाहिए, जिससे दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों में सुधार होता है.

Clean Water: दिन में दो बार स्वच्छ पानी देना अनिवार्य. दूध बनने की प्रक्रिया के लिए पानी अहम है, इसलिए गायों को दिन में दो बार ताजा और स्वच्छ पानी देना जरूरी है.

Clean and Comfortable Shed: आरामदायक और साफ बाड़ा जरूरी. हवादार और साफ बाड़ा गायों को तनावमुक्त रखता है, जिससे संक्रमण और गंदगी के कारण दूध उत्पादन पर असर नहीं पड़ता.

Proper Care: व्यक्तिगत देखभाल से खुश गायें. राकेश पटेल की तरह गाय को परिवार का सदस्य मानकर देखभाल करने से उनकी खुशहाली और दूध उत्पादन दोनों बढ़ते हैं.

High-Yield Breeds: उच्च उत्पादन देने वाली नस्लों का चयन. गिर, एचएफ, जर्सी, साहीवाल और थारपारकर जैसी नस्लों के साथ उचित देखभाल और तकनीक का मेल किसान की आमदनी दोगुना कर सकता है.