पोल्ट्री का गेमचेंजर! ये जापानी चिड़िया बदल सकती है मुर्गी पालन की दुनिया, 35 दिन में ही होगी पैसों की बारिश!
Bater Palan: पोल्ट्री फार्मिंग की दुनिया अब सिर्फ मुर्गी पालन तक सीमित नहीं रह गई है. बदलते समय में किसान तेजी से नई प्रजातियों की ओर रुख कर रहे हैं, जो कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा देती हैं. ऐसी ही एक प्रजाति है जापानी बटेर, जो कम समय में तैयार होकर किसानों के लिए आय का नया जरिया बन चुकी है. ऐसे में इस खबर में आगे जानिए कैसे यह नन्हीं चिड़िया ग्रामीण अर्थव्यवस्था की बड़ी ताकत बन रही है.

Japanese quail farming: जापानी बटेर अपनी तेजी से बढ़ने की क्षमता के लिए जानी जाती है. यह सिर्फ 5 से 6 हफ्तों में अंडे देना शुरू कर देती है और 7वें हफ्ते तक पूरी तरह से मार्केट में बेचने लायक हो जाती है. यानी मुर्गी पालन की तुलना में बहुत जल्दी रिटर्न देती है.

कम जमीन, कम खर्च और ज्यादा आमदनी, बटेर पालन बन रहा किसानों की पसंद, pc-canva

Bater Palan: बदलते खानपान और हेल्दी फूड ट्रेंड्स के चलते बटेर के मांस और अंडों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. इसका मांस ₹500–₹600 प्रति किलो तक बिकता है, जिससे यह पारंपरिक पोल्ट्री के मुकाबले कहीं ज्यादा लाभदायक बन जाता है.

Bater Palan Ke Fayde: बटेर का आकार छोटा होने के कारण इसे सीमित जगह में भी पाला जा सकता है. इसलिए छोटे किसानों या सीमित जमीन वाले लोगों के लिए यह व्यवसाय शुरू करना आसान और किफायती साबित होता है.

Bater Palan Me Munafa: जापानी बटेर में अन्य पोल्ट्री पक्षियों की तुलना में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है. इससे इन्हें पालने में संक्रमण या बीमारियों का खतरा बहुत कम रहता है, जिससे दवा और देखभाल पर होने वाला खर्च भी घट जाता है.

Japani Bater Palan: जो किसान अब तक सिर्फ मुर्गी पालन तक सीमित थे, उनके लिए जापानी बटेर पालन एक नया और फायदेमंद रास्ता खोलता है. इससे न केवल उनकी आय दोगुनी हो सकती है, बल्कि वे बाजार में अलग पहचान भी बना सकते हैं.