Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ ने तोड़ा 1988 का रिकॉर्ड! 1000 से ज्यादा गांव डूबे, लाखों हुए बेघर, देखें PHOTOS

Punjab Flood Update: पंजाब इस वक्त तीन दशक की सबसे भयानक बाढ़ से जूझ रहा है. नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, गांव जलमग्न हो चुके हैं और लाखों लोग बेघर हो गए हैं. हालात इतने भयावह हैं कि लोग 1988 की तबाही को याद करने लगे हैं. मगर इस बार का पानी और नुकसान दोनों ही उससे कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हो रहे हैं.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 2 Sep, 2025 | 02:33 PM
1 / 7पंजाब में इस बार की बाढ़ ने 1,000 से ज्यादा गांवों को डूबो दिया है. गुरदासपुर, कपूरथला, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर और तरनतारन जैसे जिलों में हालात बेहद खराब हैं.

पंजाब में इस बार की बाढ़ ने 1,000 से ज्यादा गांवों को डूबो दिया है. गुरदासपुर, कपूरथला, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर और तरनतारन जैसे जिलों में हालात बेहद खराब हैं.

2 / 7बुजुर्गों का कहना है कि कि यह बाढ़ उन्हें 1988 की याद दिला रही है, लेकिन इस बार पानी का बहाव और तबाही उससे भी ज्यादा खतरनाक नजर आ रही है. आपको बता दें 1988 में 600 से अधिक मौतें हुई थीं और 10 लाख लोग बेघर हो गए थे.

बुजुर्गों का कहना है कि कि यह बाढ़ उन्हें 1988 की याद दिला रही है, लेकिन इस बार पानी का बहाव और तबाही उससे भी ज्यादा खतरनाक नजर आ रही है. आपको बता दें 1988 में 600 से अधिक मौतें हुई थीं और 10 लाख लोग बेघर हो गए थे.

3 / 7हिमाचल व उत्तर भारत में सामान्य से पांच गुना ज्यादा बारिश हुई, जिससे नदियां उफान पर आ गईं. भाखड़ा और पोंग बांध से छोड़े गए पानी ने निचले इलाकों की तबाही को और बढ़ा दिया.

हिमाचल व उत्तर भारत में सामान्य से पांच गुना ज्यादा बारिश हुई, जिससे नदियां उफान पर आ गईं. भाखड़ा और पोंग बांध से छोड़े गए पानी ने निचले इलाकों की तबाही को और बढ़ा दिया.

4 / 7करीब 61,000 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि डूब गई है. धान, गन्ना, कपास और मक्के की फसलें जलमग्न होकर पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. इससे किसानों की मेहनत और पंजाब की कृषि अर्थव्यवस्था को भारी झटका लगा है.

करीब 61,000 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि डूब गई है. धान, गन्ना, कपास और मक्के की फसलें जलमग्न होकर पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. इससे किसानों की मेहनत और पंजाब की कृषि अर्थव्यवस्था को भारी झटका लगा है.

5 / 7आपको बता दें कि, अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 14.6 लाख लोग सीधे प्रभावित हुए हैं. सुरक्षा के लिहाज से पंजाब भर में सभी स्कूल 3 सितंबर तक बंद कर दिए गए हैं.

आपको बता दें कि, अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 14.6 लाख लोग सीधे प्रभावित हुए हैं. सुरक्षा के लिहाज से पंजाब भर में सभी स्कूल 3 सितंबर तक बंद कर दिए गए हैं.

6 / 7पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री से बात कर हालात की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. NDRF, SDRF, सेना और BSF की टीमें नावों, हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद से लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं. राहत शिविर बनाए गए हैं, लेकिन वहां भीड़ और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है.

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री से बात कर हालात की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. NDRF, SDRF, सेना और BSF की टीमें नावों, हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद से लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं. राहत शिविर बनाए गए हैं, लेकिन वहां भीड़ और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है.

7 / 7

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?