वरुण धवन ने पंजाब के हरे-भरे खेतों की खूबसूरत तस्वीरें साझा कर न सिर्फ अपनी फिल्म का प्रमोशन किया, बल्कि पंजाब की कृषि समृद्धि और प्राकृतिक सौंदर्य को भी उजागर किया, जिससे कृषि क्षेत्र की अहमियत बढ़ी.
पंजाब के खेतों में फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग के दौरान स्थानीय कृषि जीवन की झलक सामने आई, जिसने किसानों की मेहनत और खेती के महत्व को आम जनता के बीच पहुंचाने में मदद की.
वरुण का देसी लुक और खेतों के बीच उनके फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होकर युवा पीढ़ी को ग्रामीण जीवन और कृषि से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जो देश की कृषि प्रगति के लिए जरूरी है.
इस तरह के पोस्ट से कृषि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है, क्योंकि इससे लोगों को पंजाब के खेती-किसानी वाले क्षेत्रों की खूबसूरती और महत्व दिखता है, जिससे आर्थिक रूप से स्थानीय किसानों को लाभ हो सकता है.
वरुण की ये तस्वीरें न केवल उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हैं, बल्कि यह भारत की ग्रामीण जीवनशैली और खेती की खूबसूरती को भी सबके सामने ला रही हैं. पंजाब के हरे-भरे खेतों में वरुण का देसी लुक किसानों की मेहनत और देश की कृषि संपदा का जश्न मनाने जैसा लग रहा है.
पंजाब के खेतों में समय बिताकर और वहां की ग्रामीण जीवनशैली को सेलिब्रेट करके वरुण धवन ने कृषि को सिर्फ रोजगार का स्रोत नहीं बल्कि देश की सांस्कृतिक विरासत के रूप में भी स्थापित किया.