Navratri 2025: नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के साथ ही नौ दिनों के व्रत का संकल्प लें. यदि संकल्प नहीं लिया गया या अधूरा रह गया, तो नौ दिन की पूजा का पूरा फल नहीं मिलता और व्रत अधूरा माना जाता है.
Durga Puja 2025: देवी दुर्गा की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल करना वर्जित है. अगर आप पूजा के दौरान उन्हें तुलसी अर्पित करते हैं, तो इससे पूजा खंडित हो सकती है और माँ की कृपा पूरी तरह नहीं मिलती.
Akhand Jyoti: घर में अगर नौ दिनों के लिए अखंड ज्योति जलाई है, तो इसे कभी भी बुझने न दें. ज्योति लगातार जलती रहनी चाहिए और इसे अकेले घर में न छोड़ें. यह नियम शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए आवश्यक है.
Durga Saptashati Path: नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करना अत्यंत महत्वपूर्ण है. पाठ के दौरान सही उच्चारण करें और बिना रुके पूरा पाठ करें. बीच में रुकना पूजा को अधूरी बना देता है और उसका पूरा लाभ नहीं मिलता.
Shardiya Navratri: नवरात्रि के दौरान केवल सात्विक भोजन ही करें. व्रत रखने वालों को फलों, कुट्टू के आटे, समा के चावल और सेंधा नमक का ही सेवन करना चाहिए. इसके साथ ही चमड़े से बनी वस्तुएं जैसे बेल्ट, जूते और पर्स का उपयोग न करें.
Durga Puja: नवरात्रि के दौरान घर साफ रखें. काले कपड़े पहनने से बचें. क्रोध, ईर्ष्या और नकारात्मक विचार से दूर रहें. व्रत के दौरान दिन में सोने और बाल-नाखून काटने से भी बचें. ये सभी बातें पूजा में सकारात्मक प्रभाव डालती हैं.