किसानों की बल्ले-बल्ले! धान-गेहूं के साथ कर लें इस पेड़ की खेती, सिर्फ 5 साल में बन सकते हैं लखपति

किसान साथियों, अब समय आ गया है कि खेती को नई दिशा दी जाए. धान-गेहूं जैसी परंपरागत फसलों के साथ अगर आप पॉपुलर के पेड़ भी लगाते हैं, तो आपकी आमदनी कई गुना बढ़ सकती है. पॉपुलर की खेती न केवल आसान है बल्कि बेहद फायदेमंद भी है. इसकी लकड़ी बाजार में ऊंचे दामों पर बिकती है और इसकी मांग सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों तक फैली हुई है. खास बात यह है कि सिर्फ 5 साल में पेड़ पूरी तरह तैयार हो जाते हैं और उनकी लकड़ी से प्लाईवुड, पेपर और माचिस की तीली तक बनाई जाती है.

नोएडा | Published: 2 Sep, 2025 | 02:45 PM
1 / 6किसान अब पारंपरिक फसलों जैसे धान और गेहूं के साथ खेत के किनारे पॉपुलर के पेड़ लगाकर अपनी आमदनी को दोगुना कर रहे हैं. पांच साल में तैयार होने वाली यह लकड़ी उन्हें नियमित फसल के अलावा अतिरिक्त आय देती है.

किसान अब पारंपरिक फसलों जैसे धान और गेहूं के साथ खेत के किनारे पॉपुलर के पेड़ लगाकर अपनी आमदनी को दोगुना कर रहे हैं. पांच साल में तैयार होने वाली यह लकड़ी उन्हें नियमित फसल के अलावा अतिरिक्त आय देती है.

2 / 6पॉपुलर की लकड़ी न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी बहुत लोकप्रिय है. इसकी मजबूत और हल्की लकड़ी के कारण इसे प्लाईवुड, फर्नीचर और पेपर इंडस्ट्री में खूब खरीदा जाता है.

पॉपुलर की लकड़ी न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी बहुत लोकप्रिय है. इसकी मजबूत और हल्की लकड़ी के कारण इसे प्लाईवुड, फर्नीचर और पेपर इंडस्ट्री में खूब खरीदा जाता है.

3 / 6पॉपुलर के पेड़ की लकड़ी की गुणवत्ता उच्च होती है. इसे प्लाईवुड, माचिस की तीली, पेपर और अन्य औद्योगिक उत्पाद बनाने में इस्तेमाल किया जाता है, जिससे किसानों को बाजार में अच्छे दाम मिलते हैं.

पॉपुलर के पेड़ की लकड़ी की गुणवत्ता उच्च होती है. इसे प्लाईवुड, माचिस की तीली, पेपर और अन्य औद्योगिक उत्पाद बनाने में इस्तेमाल किया जाता है, जिससे किसानों को बाजार में अच्छे दाम मिलते हैं.

4 / 6इस पेड़ के लिए 6.5–7.5 पीएच वाली मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है. इसे 5 से 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में उगाया जा सकता है. पर्याप्त धूप और सही देखभाल से यह पेड़ तेजी से बढ़ता है.

इस पेड़ के लिए 6.5–7.5 पीएच वाली मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है. इसे 5 से 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में उगाया जा सकता है. पर्याप्त धूप और सही देखभाल से यह पेड़ तेजी से बढ़ता है.

5 / 6पॉपुलर के पेड़ों को पौध से पौध 12–15 फीट और लाइन से लाइन 20 फीट की दूरी पर लगाना चाहिए. इससे पेड़ स्वस्थ रहते हैं और लकड़ी की गुणवत्ता भी बेहतर होती है.

पॉपुलर के पेड़ों को पौध से पौध 12–15 फीट और लाइन से लाइन 20 फीट की दूरी पर लगाना चाहिए. इससे पेड़ स्वस्थ रहते हैं और लकड़ी की गुणवत्ता भी बेहतर होती है.

6 / 6एक पौधे की लागत केवल ₹32–₹40 है और एक हेक्टेयर में 250 पेड़ लगाए जा सकते हैं. 5 साल में तैयार होने वाली लकड़ी ₹800–₹900 प्रति कुंतल बिकती है, जिससे किसान लाखों रुपए कमा सकते हैं.

एक पौधे की लागत केवल ₹32–₹40 है और एक हेक्टेयर में 250 पेड़ लगाए जा सकते हैं. 5 साल में तैयार होने वाली लकड़ी ₹800–₹900 प्रति कुंतल बिकती है, जिससे किसान लाखों रुपए कमा सकते हैं.

Published: 2 Sep, 2025 | 02:45 PM