PM किसान को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब आएगी 20वीं किस्त..फटाफट चेक करें स्टेट्स

PM किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जून 2025 के पहले या दूसरे हफ्ते में आ सकती है. किस्त पाने के लिए e-KYC और आधार-बैंक लिंक जरूरी है, वरना भुगतान रुक सकता है.

नोएडा | Updated On: 3 Jun, 2025 | 02:37 PM

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है. 20वीं किस्त जून 2025 के पहले या दूसरे हफ्ते में किसानों के खातों में जारी की जा सकती है. हालांकि, अभी सरकार की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. किसानों को 20वीं किस्त पाने के लिए e-KYC करवाना अनिवार्य है. अगर आपने अभी ये काम पूरा नहीं किया है, तो आपकी 20वीं किस्त रूक भी सकती है. इसलिए 20वीं किस्त जारी होने से पहले e-KYC पूरा कर लें.

भारत सरकार ने कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है, ताकि किसानों की खेती से जुड़ी जरूरतों और घरेलू खर्चों के लिए आर्थिक मदद मिल सके. इस योजना के तहत हर पात्र किसान को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं, जो तीन बराबर किश्तों में यानी हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं. इस साल 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की 19वीं किश्त जारी की, जिसमें करीब 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सीधे लगभग 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. लेकिन 20वीं किस्त पाने के लिए किसानों के लिए e-KYC बहुत जरूरी है.

किसानों की आर्थिक मदद

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इसकी शुरुआत साल 2019 में की गई. सीमांत और कम जोत वाले किसानों का आर्थिक मदद करने के लिए यह योजना शुरू की गई, ताकि किसान योजना के पैसे से समय पर खाद-बीज खरीद सकें.

कैसे करें e-KYC

लाभार्थी ऐसे चेक करें अपना Status

Published: 3 Jun, 2025 | 02:25 PM

Topics: