मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की 5वीं किस्त जारी, 65 लाख किसानों के खाते में पहुंची रकम, ऐसे चेक करें स्टेटस
CM Kisan Samman Nidhi: मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार किसानों और ग्रामीणों की मजबूती और उनकी समृद्धि के लिए काम कर रही है. उन्होंने सीएम किसान सम्मान निधि की पांचवीं किस्त का पैसा जारी कर दिया है. इसके अलावा बाढ़ बारिश से प्रभावित किसानों को कृषि अनुदान के रूप में पैसा जारी किया गया है.
राजस्थान के किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की 5वीं किस्त का पैसा सीएम भजनलाल शर्मा ने जारी कर दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने रसोई गैस सब्सिडी योजना की राशि भी जारी की है. जबकि, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना और पीएम आवास योजना का पैसा भी लाभार्थियों के खाते में भेजा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार किसानों और ग्रामीणों की मजबूती और उनकी समृद्धि के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जो हम वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं.
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में 663 रुपये जारी
राजस्थान के किसानों को सीएम किसान सम्मान निधि की पांचवीं किस्त का इंतजार था, जो आज मुख्यमंत्री ने खत्म कर दिया है. उन्होंने लाभार्थी 65 लाख किसानों के खाते में 1-1 हजार रुपये की राशि भेजी है. मुख्यमंत्री ने राजस्थान प्रदेश के 65 लाख 30 हजार 752 किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त के रूप में 663 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं.
5 लाख किसानों को कृषि सब्सिडी के रूप में 327 करोड़ भेजे
मुख्यमंत्री ने अलग-अलग योजनाओं के लिए भी कुल 1590 करोड़ रुपये की राशि जारी की है. मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना और पीएम आवास योजना का पैसा भी लाभार्थियों के खाते में भी यह राशि भेजी गई है. उन्होंने बाढ़-बारिश से पीड़ित किसानों को भी कृषि अनुदान के रूप में राज्य के 5 लाख किसानों को 327 करोड़ से ज्यादा राशि भेजी गई है.
क्या आपके खाते में आए 1000 रुपये, ऐसे चेक करें
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिरोही जिले से सीएम किसान सम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त जारी कर दी है. इस बार 65 लाख किसानों के खाते में पैसा पहुंचा है. आपको यह पैसा मिलेगा या नहीं, इसकी जानकारी आप ऑनलाइन पोर्टल https://rajsahakar.rajasthan.gov.in/ पर जाकर सिटिजन कॉर्नर से अपना स्टेटस जान सकते हैं.
भावांतर समेत कई योजनाओं के लिए पैसा जारी किया
10 हजार किसानों को भावांतर राशि के रूप में 240 करोड़ रुपये जारी किए गए. मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के 4 लाख पशुपालकों को 50 करोड़ रुपये भेजे गए हैं. योजना के तहत महिला पशुपालकों को 5 रुपये प्रति लीटर दूध सब्सिडी सरकार देती है. मुख्यमंत्री रसोई सब्सिडी योजना की लाभार्थी 30 लाख बहनों के खाते में 75 करोड़ रुपये भेजे गए हैं. इसी तरह पीएम आवास योजना के 19 हजार लाभार्थियों को 100 करोड़ भेजे गए हैं.
सीएम किसान योजना से 9 लाख किसानों के नाम कटे
सीएम किसान सम्मान योजना की चौथी किस्त के रूप में 72 लाख से अधिक किसानों के खाते में लगभग 718 करोड़ रुपये सीधे DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजे गए थे. इस बार 5वीं किस्त में 9 लाख लाभार्थी किसानों के नाम काटे गए हैं और 65 लाख किसानों को योजना के तहत प्रति लाभार्थी 1 हजार की राशि भेजी गई है.
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि राजस्थान
राजस्थान की सीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को राज्य सरकार की ओर से अलग से आर्थिक मदद मिलती है. पीएम किसान योजना के तहत साल में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तें आती हैं. जबकि सीएम किसान योजना के तहत साल में 3000 रुपये अलग से दिए जाते हैं. यह पैसा 1-1 हजार रुपये की तीन किस्तों में मिलता है.