PM Kisan: 21वीं किस्त से पहले बड़ा अपडेट, हटाए गए 35 लाख लाभार्थी.. लिस्ट में आपका नाम तो नहीं?

सरकार फिलहाल योजना से अयोग्य किसानों को हटाने की प्रक्रिया पर ध्यान दे रही है. कहा जा रहा है कि करीब 50 लाख किसानों को अयोग्य पाया जा सकता है, जिससे योजना का वित्तीय बोझ कम होगा. वर्तमान में देशभर में लगभग 10 करोड़ किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं.

नोएडा | Updated On: 11 Nov, 2025 | 03:46 PM

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 21वीं किस्त जारी होने से पहले केंद्र सरकार ने एक बड़ी सूचना जारी की है. सरकार ने कहा है कि पीएम किसान योजना में कई लाख किसानों ने गलत तरीके से आवेदन किया है. खास बात यह है कि ये किसान योजना के पात्र भी नहीं थे. ऐसे में सभी आवेदनों को अब संदिग्ध के रूप में चिन्हित किया गया है. सरकार ने यह स्पष्ट किया कि कुछ लोगों ने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदी और एक ही परिवार के कई सदस्यों जैसे पति-पत्नी, बुजुर्ग या नाबालिग बच्चों के नाम से लाभ लिया, जो योजना के नियमों के खिलाफ है. ऐसे में अब इन अपात्र लात्रार्थियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी.

केंद्र सरकार ने कहा कि ऐसे लाखों लाभार्थियों को अस्थायी रूप से सूची से हटाया गया है, लेकिन यह स्थायी कार्रवाई नहीं है. इन मामलों की फिजिकल जांच  होगी और जो वाकई पात्र पाए जाएंगे, उनके नाम दोबारा सूची में जोड़े जाएंगे. साथ ही सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे गलत जानकारी पर भरोसा न करें और अपने दस्तावेज सही रखें, ताकि योजना का लाभ केवल सच्चे पात्र किसानों तक पहुंचे.

इतने किसानों के नाम सूची से हटाए गए

सरकार ने यह सूचना एक बड़े वेरिफिकेशन अभियान  के तहत जारी की है. हाल ही में देशभर में 35 लाख 44 हजार 213 किसानों के नाम सूची से हटाए गए हैं. सरकार ने कहा है कि जिनका नाम हटाया गया है, वे अपनी पात्रता जांचें और अगर वे योग्य हैं, तो जरूरी दस्तावेजों के साथ दोबारा आवेदन करें. यह प्रक्रिया मोबाइल फोन या ग्राहक सेवा केंद्रों के माध्यम से पूरी की जा सकती है.

किसानों को साल में मिलते हैं 6000 रुपये

फिलहाल केंद्र ने पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी नहीं की है, न ही इसकी कोई आधिकारिक तारीख  घोषित की गई है. सोशल मीडिया पर कुछ दावे किए जा रहे हैं कि वार्षिक सहायता 9,000 रुपये की जा सकती है, जबकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह पहले की तरह 6,000 रुपये ही रहेगी. लेकिन सरकार ने इस पर कोई पुष्टि नहीं की है.

10 करोड़ किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं

सरकार फिलहाल योजना से अयोग्य किसानों को हटाने की प्रक्रिया पर ध्यान दे रही है. कहा जा रहा है कि करीब 50 लाख किसानों को अयोग्य पाया जा सकता है, जिससे योजना का वित्तीय बोझ  कम होगा. वर्तमान में देशभर में लगभग 10 करोड़ किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं. सरकार ने किसानों को सलाह दी है कि वे सतर्क रहें और नियमित रूप से जांचते रहें कि उनका नाम सूची में है या नहीं. अगर किसी पात्र किसान का नाम गलती से हटा दिया गया है, तो वे तुरंत दोबारा आवेदन करें ताकि उनकी किस्त में देरी न हो.

ऐसे चेक करें पीएम किसान का स्टेटस 

Published: 11 Nov, 2025 | 02:32 PM

Topics: