PM kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें 21वीं किस्त के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कहा जा रहा है कि पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त नवंबर के पहले पखवाड़े में जारी की जा सकती है. हालांकि सरकार ने अभी इसकी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है. वहीं, किसानों का कहना है कि वे 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस राशि से वे समय पर रबी फसल के लिए खाद और बीज खरीद पाएंगे. अगर वे समय पर बुवाई करते हैं, तो अच्छी पैदावार होगी.
गौरतलब है कि सरकार जम्मू-कश्मीर के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित किसानों के लिए 21वीं किस्त पहले ही जारी कर चुकी है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 अक्टूबर को नई दिल्ली के कृषि भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह किस्त जारी की थी. इस दौरान 8.55 लाख किसानों (जिनमें 85,000 से अधिक महिला किसान शामिल हैं) के बैंक खातों में 171 करोड़ रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की गई. अब तक जम्मू-कश्मीर के किसानों को पीएम किसान योजना के तहत कुल 4,052 करोड़ रुपये मिल चुके हैं.
कब शुरू हुई पीएम किसान स्कीम
बता दें कि पीएम किसान योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इसकी शुरुआत सीमांत और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की मदद करने के लिए की गई है. इस योजना के तहत हर पात्र किसान को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं. यानी साल में कुल 6,000 रुपये मिलते हैं. राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के जरिए भेजी जाती है. यह योजना फरवरी 2019 के अंतरिम बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुरू की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लॉन्च किया था. आज यह दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना बन चुकी है.
9.8 करोड़ किसानों को फायदा हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त में 20वीं किस्त जारी की थी, जिससे 9.8 करोड़ किसानों को फायदा हुआ था, जिनमें 2.4 करोड़ महिला किसान भी शामिल थी. यह किस्त जून की जगह थोड़ी देरी से आई थी. पिछली किस्तों के अनुसार, किसान उम्मीद कर रहे हैं कि 21वीं किस्त अक्टूबर 2025 में जारी हो सकती है. वहीं, अन्य किसानों के लिए जरूरी है कि वे अपनी पात्रता जांचें, KYC पूरी करें और लाभार्थी स्थिति की जांच करें. जो किसान अभी तक योजना से नहीं जुड़े हैं, वे जल्द आवेदन करें ताकि अगली किस्त का लाभ उठा सकें.
PM किसान स्कीम के लिए कौन एलिजिबल है?
- भारतीय नागरिक होना चाहिए
- खेती की जमीन का मालिक हो
- छोटा या मार्जिनल किसान हो
- रिटायर न हो जिसे हर महीने कम से कम Rs 10,000 पेंशन मिलती हो
- इनकम टैक्स फाइल न किया हो
- इंस्टीट्यूशनल जमीन का मालिक न हो
PM किसान स्कीम e-KYC
किस्तें पाने के लिए, किसानों को अपना e-KYC पूरा करना होगा. स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, PMKISAN रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC जरूरी है. OTP- बेस्ड eKYC PMKISAN पोर्टल पर उपलब्ध है, या बायोमेट्रिक-बेस्ड eKYC के लिए नजदीकी CSC सेंटर से संपर्क किया जा सकता है.
बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे चेक करें?
- सबसे पबले ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
- अब, पेज के दाईं ओर ‘Know Your Status’ टैब पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और Captcha Code भरें, और ‘Get Data’ ऑप्शन चुनें.
- आपका बेनिफिशियरी स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा.